वेब सीरीज के प्रभाव से दिग्भ्रमित हो रही युवा पीढ़ी

धड़ल्ले से प्रस्तुत किए जा रहे अश्लीलता भरे कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:01 PM (IST)
वेब सीरीज के प्रभाव से दिग्भ्रमित हो रही युवा पीढ़ी
वेब सीरीज के प्रभाव से दिग्भ्रमित हो रही युवा पीढ़ी

संतकबीर नगर: फिल्मों को समाज का आइना माना जाता है। अभिनेताओं के वस्त्र व शारीरिक हाव-भाव को लोग तेजी से अपनाते हैं। अब तो मोबाइल पर ही फिल्में देखने के साथ ही हर सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में संचालित वेब सीरीज के प्रति युवा पीढ़ी का आकर्षण बढ़ा है। इसमें सामाजिक व नैतिक मूल्यों को दरकिनार करके कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने की शिकायतें उठ रही हैं। समाज के विभिन्न कारोबार से जुड़े लोगों ने जागरण के साथ विचार साझा किए। सभी ने सरकार से रोकथाम का कठोर प्रावधान करने की मांग की। युवाओं के मन पर पड़ रहा बुरा प्रभाव

शिक्षक शत्रुजीत राय ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट मीडिया पर अनेक वेब सीरीज उपलब्ध हैं। इसमें अपराधों के साथ ही अश्लीलता भरे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। यह भारतीय सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा है। उन्होंने सरकार से इस प्रकार के कार्यक्रमों को रोकने की मांग की। किशोर भी हो रहे प्रभावित

शिक्षक श्रवण जायसवाल का कहना है कि किशोरावस्था अनेक शारीरिक और मानसिक परिवर्तन का समय होता है। मोबाइल सबके हाथ है, अपरिपक्व अवस्था में रिश्तों को कलंकित करने वाले चलचित्र देखकर मन भ्रमित होता हैँ। उन्होंने सरकार से वेब सीरीज पर प्रसारित कार्यक्रमों की मानीटरिग के लिए टीम गठित करने की मांग की। सामाजिक तानाबाना पर बुरा असर

व्यवसायी अवधेश कसौधन का कहना है कि वेब सीरीज से सामाजिक तानाबाना प्रभावित हो रहा है। परिवार में रिश्ते भी प्रभावित हो रहे हैं। भारतीय सभ्यता और संस्कृति दुनिया में सबसे उम्दा है। इसके संरक्षण की आवश्यकता है। इसी कड़ी में वेबसीरीज पर रोकथाम जरूरी है। हर फिल्म सबके लिए नहीं

राजेश रंजन त्रिपाठी का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर संचालित अधिकांश वेब सीरीज समाज में गंदगी फैला रहे हैं। देश की संस्कृति को गलत दिशा में मोड़ने का कुचक्र किया जा रहा है। फिल्मों की तरह ही आनलाइन कार्यक्रमों की देखरेख के लिए भी सेंसर बोर्ड गठित होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी