कभी भी ढह सकता है सरकारी भवन, बारिश में टपकता है पानी

विभागीय अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों के सामने कई बार रखी समस्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:48 PM (IST)
कभी भी ढह सकता है सरकारी भवन, बारिश में टपकता है पानी
कभी भी ढह सकता है सरकारी भवन, बारिश में टपकता है पानी

संतकबीर नगर: जिले के 15 सरकारी भवन मरम्मत के अभाव में ढहने के कगार पर हैं। हल्की बारिश होने पर छत से पानी टपकने लगता है। सरकारी अभिलेख पानी से भीग जाते हैं। इसके नष्ट होने की संभावना बनी रहती है। बारिश में सरकारी कामकाज ठप हो जाता है। कर्मी बाहर निकल आते हैं। विभागीय अधिकारियों ने यह समस्या जिले के उच्चाधिकारियों के सामने रखी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यदि भूकंप आया तो ये जर्जर भवन ढह सकते हैं। इससे अप्रिय घटना घट सकती है।

खलीलाबाद शहर में मोती तिराहा के निकट डिप्टी आरएमओ कार्यालय काफी समय से चल रहा है। जनपद के किसानों को धान व गेहूं फसल का समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिलाने वाले इस कार्यालय का भवन जर्जर हैं। इस भवन के छत व दीवारें फटी हुई हैं। बारिश होने पर छत से पानी टपकता है। तेज बारिश होने पर छत का पानी कक्ष में एकत्र हो जाता है। इससे जलजमाव की समस्या पैदा हो जाती है। इसकी वजह से अधिकारी व कर्मचारियों को सरकारी कामकाज ठपकर बाहर समय बिताना पड़ता है। वहीं, गरीब तबके के लोगों को सरकारी सस्ता अनाज का लाभ दिलाने वाले खलीलाबाद तहसील स्थित जिला पूर्ति कार्यालय के भवन की दशा भी खराब है। इस कार्यालय के भवन की भी छत व दीवारें जगह-जगह फटी हुई हैं। जबकि यहां पर हर दिन अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक पीड़ा सुनाने के लिए आते हैं। वहीं खलीलाबाद तहसील में स्थित जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय के छत पर घास उगे हुए हैं। ये घास इतने लंबे हो गए हैं कि छत से नीचे लटक रहे हैं। इस जर्जर भवन में ड्यूटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी जनपद की सूचना टाइप करते हैं। इसे अखबारों के दफ्तर में पहुंचाते हैं या फिर मेल करते हैं। खलीलाबाद शहर में राजकीय औद्योगिक कार्यालय में स्थित जिला उद्यान अधिकारी का भवन भी जर्जर हो चुका है। जान जोखिम में डालकर यहां कर्मी काम करते हैं। जबकि डीएम-कैंप कार्यालय जाने वाली सड़क पर स्थित उप कृषि निदेशक का कार्यालय का भवन भी जर्जर है। हालांकि उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह ने विभिन्न मदों से कार्यालय के कुछ कक्षों का मरम्मत कराया है लेकिन अब भी तमाम कक्ष ऐसे हैं कि बारिश होने पर छत से पानी टपकता है। यह मामला उनके संज्ञान में है। इसके लिए शासन के पास पत्र भेजा जाएगा। शासन से अनुमति व बजट मिलने पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

दिव्या मित्तल,डीएम

chat bot
आपका साथी