बिना प्रस्ताव आशा चयन का आरोप

संतकबीर नगर: सेमरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा कलां में बिना सेमरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा कलां में बिना प्रधान के प्रस्ताव के ही आशा का चयन करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी होने पर प्रधान ने मंगलवार को अधीक्षक से इस प्रकरण की जांच कराकर नए सिरे से आशा चयन कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 10:43 PM (IST)
बिना प्रस्ताव आशा चयन का आरोप
बिना प्रस्ताव आशा चयन का आरोप

संतकबीर नगर: सेमरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा कलां में बिना प्रधान के प्रस्ताव के ही आशा का चयन करने का मामला प्रकाश में

आया है। जानकारी होने पर प्रधान ने मंगलवार को अधीक्षक से इस प्रकरण की जांच कराकर नए सिरे से आशा चयन कराने की मांग की।

ग्राम प्रधान की प्रधान मेरातुन निशा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि हमारे गांव मे आशा चयन में जो नाम का प्रस्ताव दिया था। उसका चयन न कर बिना प्रस्ताव के सीमा पत्नी सोनू को आशा का चयन कर लिया गया है। जो अनुचित है। इन्होंने प्रकरण की जांच कर नए सिरे से आशा चयन की मांग की है। इस संबंध में अधीक्षक डा. जगदीश पटेल ने बताया कि पत्र मिला है जिसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी