चौथे दिन भी जाम रहे एंबुलेंस के पहिए

एंबुलेंस कर्मियों ने सीएम को संबोधित मांगों का ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:44 PM (IST)
चौथे दिन भी जाम रहे एंबुलेंस के पहिए
चौथे दिन भी जाम रहे एंबुलेंस के पहिए

संतकबीर नगर : एक तरफ अधिकारी एंबुलेंस कर्मियों को मनाने में जुटे हुए तो वहीं दूसरी ओर कर्मियों का आंदोलन जारी है। यही वजह है कि लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी एंबुलेंस के पहिए जाम रहे। कर्मियों के आंदोलन से मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। शहर और देहात क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए दिक्कतें उठानी पड़ी। इन सबके बीच एंबुलेंस कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन अपर एसडीएम नवीन चंद्र श्रीवास्तव को सौंपा है।

एंबुलेंस कर्मियों के आंदोलन की वजह से जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में गुरुवार को 102 व 108 एंबुलेंस खड़े रहे। लगातार चौथे दिन यह स्थिति रही। इसकी वजह से शहर और देहात क्षेत्र के मरीजों को सरकारी अस्पताल में आने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। तमाम मरीज टेंपो, मोटरसाइकिल व अन्य साधनों से अस्पताल पहुंचे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी एंबुलेंस कर्मियों को समझाने में जुटे हुए हैं ताकि ये आंदोलन खत्म कर दें लेकिन इसके बाद भी आंदोलन जारी है। इन सबके बीच एंबुलेंस कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में अपर एसडीएम नवीन चंद्र श्रीवास्तव को सौंपा है। जीवनदायी स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जमीर खान ने कहा कि एंबुलेंस कर्मियों ने जान को खतरे में डालकर कोरोना संकट काल में कार्य किया है। एक ही झटके में सरकार से नई कंपनी का करार होने पर उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है। जब तक सेवा प्रदाता कंपनी अपने निर्णय को नहीं बदलती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर दुर्गेश मिश्र, भागवत यादव, धीरेंद्र यादव, जिलाजीत यादव, विशाल चौधरी, शिवम पांडेय, रमेश चंद्र, राकेश, विनोद, सुरेंद्र पांडेय, हरेंद्र पांडेय, शशि प्रकाश गौड़, प्रमोद कुमार के अलावा अन्य एंबुलेंस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी