मांगें नहीं मानी गई तो बुनकर करेंगे वृहद आंदोलन

संत कबीरनगर बुनकरों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश बुनकर सभा सदस्यों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:05 AM (IST)
मांगें नहीं मानी गई तो बुनकर करेंगे वृहद आंदोलन
मांगें नहीं मानी गई तो बुनकर करेंगे वृहद आंदोलन

संत कबीरनगर : बुनकरों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश बुनकर सभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन के नेतृत्व में पहुंचे बुनकरों ने कहा कि 13 वर्ष से मीटर की रीडिग नहीं की गई है। इसे शून्य करके आगे सही रीडिग की जाए। बिजली विभाग गलत बकाया वाला बिल भेज रहा है। इन्होंने शिविर लगाकर बुनकरों का पासबुक, सरकारी लेजर से मिलान करके बकाया समाप्त करने की मांग की है। सप्ताह भीतर मांगें पूरी न होने पर वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

........... बरदहिया बाजार चालू करने की मांग

संत कबीरनगर: आल इंडिया पसमांदा महाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इसहाक अंसारी के नेतृत्व में बुनकरों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम से मिला। इनका कहना था कि फ्लैट रेट पर बिजली नहीं मिलने से पिछले एक जुलाई से बुनकर पावरलूम पूरी तरह से बंद हो गए हैं। एक अप्रैल से लागू शासनादेश को वापस लिया जाए। व्यापारियों के हित में खलीलाबाद के बरदहिया बाजार को चालू कराने, प्रत्येक बुनकर को 12 हजार का अनुदान देने एवं दिहाड़ी बुनकर मजदूरों को मनरेगा से रोजगार दिलाने की मांग की। इस मौके पर हाजी अनवर अली, हाजी मोहम्मद असलम, हाफिज सेराज समेत अनेक बुनकर मौजूद रहे। ------------------------

chat bot
आपका साथी