कोरोना को हमने हराया है, डरने की जरूरत नहीं

पहली और दूसरी लहर में कोरोना की पीड़ा झेल चुके लोग इससे सभी को बचने की सलाह दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:40 PM (IST)
कोरोना को हमने हराया है, डरने की जरूरत नहीं
कोरोना को हमने हराया है, डरने की जरूरत नहीं

संतकबीर नगर : जानकार कोरोना के आने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। शासन स्तर से इसकी तैयारी हो रही है। इसके साथ ही आमजन भी कोरोना को लेकर गंभीर हो चुका है। पहली और दूसरी लहर में कोरोना की पीड़ा झेल चुके लोग इससे सभी को बचने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे लोग कोरोना की लहर में बचाव के बाद भी संक्रमित हुए थे लेकिन बीमारी के आगे हार नहीं मानी। नकारात्मक विचारों को खुद से दूर किया। घर पर रहकर चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवाओं का सेवन किया। एक पखवारे में रिजल्ट निगेटिव आया तो दूसरी जिदगी मिली। अब यह लोग वर्तमान समय में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा अपना अनुभव साझा करके उन्हें कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर तैयार कर रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए मजबूत जज्बा काफी असरदार साबित हो रहा है। घर में रहकर दी थी कोरोना को मात

भुजैनी की शालिनी त्रिपाठी कहती हैं कि वह दूसरी लहर में कोरोना से संक्रमित हुईं थीं। जांच में जब पता चला कि रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो जान ही निकल गई थी, लेकिन परिवार के लोग ढाल बन गए और डरने से मना करते हुए लड़ने का हौसला दिया। चिकित्सक से परामर्श लेकर घर में ही दवा शुरू किया तथा घरेलू नुस्खों का भी प्रयोग किया। मन में नकारात्मक विचार नहीं पनपने दिया जिससे कोरोना से जीत मिली। अब लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मजबूत इरादों व जज्बे की बदौलत कोरोना को मात दिया जा सकता है। इससे डरकर नहीं लड़कर ही हम जीत पाएंगे। चिकित्सक के सुझाव पर कोरोना को हराया

उज्जवल त्रिपाठी कहते हैं कि दूसरी लहर में कोरोना जब चरम पर था तब बचाव के बाद भी पाजिटिव हो गया था। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित हुए थे। पहले तो काफी डर लगा लेकिन परिवार के लोगों ने बल दिया तो घर पर ही रहकर कोरोना को हराने का प्रयास शुरू किया। अच्छे खानपान व सकारात्मक विचारों के बलबूते कोरोना को जल्द ही मात दे दिया। वह कहते हैं कि कोरोना से हमें डरने की जरूरत नहीं है। इससे भी तमाम खतरनाक बीमारियों से लोग जीतते हैं। यदि हम कोविड नियमों का पालन करें तो इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस बीच कोरोना के आने की बात हो रही है। अभी भी समय है कि पात्र लोग केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाकर तैयारी पूरी कर लें। कोराना हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा।

chat bot
आपका साथी