बीडीसी का बैलेट पेपर समाप्त होने से अवरुद्ध हुआ मतदान

ग्राम पंचायत अलीनगर के निबिहवा पोखरवा निवासी संगम चौरसिया गुरुवार को मतदान केंद्र पर पहुंचा। इसी दौरान कुछ प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि संगम अपना मताधिकार प्रयोग करने के बाद दोबारा वोट डालने पहुंचा है। सूचना पर एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। मामले को शांत कराया। युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:30 PM (IST)
बीडीसी का बैलेट पेपर समाप्त होने से अवरुद्ध हुआ मतदान
बीडीसी का बैलेट पेपर समाप्त होने से अवरुद्ध हुआ मतदान

संतकबीर नगर : हैंसर ब्लाक के सिरसी में शाम छह बजे क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर समाप्त होने के बाद मतदान रुक गया। पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना आरओ को दी। आरोप है कि जिम्मेदारों ने चार सदस्यों वाले बैलेट पेपर पर मतदान करवाना शुरू करवा दिए, जबकि वहां पांच प्रत्याशी थे।

प्रशासन की इस चूक पर जब प्रत्याशियों की निगाह गई तो इसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके चलते मतदान रुक गया। इसकी सूचना लोगों ने एसडीएम को दी लेकिन रात साढ़े आठ बजे तक एसडीएम मौके पर नहीं पहुंच सके थे। खबर लिखे जाने तक मतदान शुरू नहीं हो सका था। इसको लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक भी हुई।

हैंसर ब्लाक के सिरसी में क्षेत्र पंचायत के सदस्य के लिए वार्ड नंबर 20 में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान पूरे दिन तो चला लेकिन शाम करीब छह बजे बैलेट पेपर समाप्त हो गया। इसकी सूचना पीठासीन अधिकारी ने आरओ इंद्रजीत सिंह को दी तो उन्होंने आनन-फानन में चार प्रत्याशी वाले मतपत्र को भेजवा कर मतदान शुरू करवा दिया। इस बैलेट पेपर से मतदान शुरू ही हुआ था कि प्रत्याशियों की निगाह चार प्रत्याशी वाले बैलेट पेपर पर पड़ गई तो लोग हंगामा करने लगे। पुलिस ग्रामीणों से सख्त रुख अपनाना चाही लेकिन ग्रामीण नहीं माने तो मजबूर होकर मतदान कर्मियों को मतदान रोकना पड़ा। ग्रामीण उच्चाधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मतदान बंद था। एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि बैलेट पेपर समाप्त होने की जानकारी मिली।

दोबारा मतदान करने गए युवक को पुलिस ने दबोचा

महुली थाना क्षेत्र के अलीनगर बूथ पर दोबारा मतदान करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर हिरासत में ले लिया।

ग्राम पंचायत अलीनगर के निबिहवा पोखरवा निवासी संगम चौरसिया गुरुवार को मतदान केंद्र पर पहुंचा। इसी दौरान कुछ प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि संगम अपना मताधिकार प्रयोग करने के बाद दोबारा वोट डालने पहुंचा है। सूचना पर एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। मामले को शांत कराया। युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गए।

chat bot
आपका साथी