स्वयं सेवकों ने लोगों को रक्तदान के लिए किया जागरूक

इस दौरान शिविर लगाकर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:10 PM (IST)
स्वयं सेवकों ने लोगों को रक्तदान के लिए किया जागरूक
स्वयं सेवकों ने लोगों को रक्तदान के लिए किया जागरूक

संतकबीर नगर : हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने शनिवार को लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान शिविर लगाकर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पहले दिन 19 लोगों ने रक्तदान किया।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति के दिशा निर्देश पर सुबह 10 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर रक्तदान करने से स्वास्थ अच्छा रहता है। रक्त की कमी के चलते लोगों की मौत न हो इसके लिए भी हमें आगे आना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से महाविद्यालय के आचार्य डा. अमित भारती, डा. अनुपम पति त्रिपाठी, डा. अमरनाथ पांडेय, बृजेश कुमार, शिवचंद्र प्रजापति, अनुराग उपाध्याय, प्रेम सागर पांडेय, वेदव्यास पांडेय, आराधना सिंह, समा खान, सायरा बानो, सद आ़फरीन, प्रतिमा त्रिपाठी, फलक खान, अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। 10107 को लगा कोरोना से बचाव का टीका

संतकबीर नगर: जिले के सरकारी अस्पतालों में शनिवार को 10107 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगा। निर्धारित लक्ष्य 24 हजार के सापेक्ष 4688 लोगों को पहली व 5419 को दूसरी डोज लगाई गई। टीका लगवाने वालों में 4363 युवा व 5744 बुजुर्ग शामिल हैं।

स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु के युवाओं में 1963 को पहली व 2400 को दूसरी डोज का टीका लगा। 45 वर्ष से ऊपर आयु के 1569 को पहली व 2102 को दूसरी तथा 60 वर्ष से ऊपर आयु के 1156 को पहली और 917 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सीएचसी खलीलाबाद में 836, पीएचसी पौली में 1000, सीएचसी नाथनगर में 1330, सीएचसी सांथा में 511, सीएचसी सेमरियावां में 1150, सीएचसी मेंहदावल में 670, सीएचसी हैंसर बाजार में 1290, पीएचसी बेलहरकला में 50, पीएचसी बघौली में 3050, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 10, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 130, जिला चिकित्सालय में 30 और स्वास्थ्य केंद्र मगहर में 50 लोगों को टीका लगा।

chat bot
आपका साथी