सफाई को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

गांव के लोगों को नालियों के उफनाने से बह रहे गंदे पानी के बीच आवागमन करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 11:54 PM (IST)
सफाई को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सफाई को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संतकबीर नगर: विकास खंड बेलहर कला के सोनौरा गुमानराय गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव की मुख्य सड़क पर ही नालियों का गंदा पानी बह रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन करके विरोध जताया।

सोनौरा गुमनराय ग्राम पंचायत की आबादी लगभग तीन हजार है। गांव के लोगों को नालियों के उफनाने से बह रहे गंदे पानी के बीच आवागमन करना पड़ता है। इसी राह से होकर बच्चे भी स्कूल जाते हैं। प्रदर्शन के दौरान प्रधान सुरेन्द्र नाथ ने कहा कि शिकायतों के बाद भी ग्राम पंचायत में साफ-सफाई नहीं करवाई जा रही है। यदि टीम लगाकर जल्द सफाई नहीं करवाई गई तो इसको लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया जाएगा। इस मौके पर सर्वेश पाण्डेय, भगवत पाण्डेय, महेंद्र यादव, रामनिवास चौधरी, इंद्रजीत पाल, झीनक दास, सूरज पाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे। खंड विकास आधकारी सौरभ पांडेय ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है। जल्द ही गांव में सफाई कार्य करवाया जाएगा। अभी तक नहीं दर्ज हो सका वेबसाइट पर विवरण

संतकबीर नगर : कक्षा एक से 12वीं तक के संचालित विद्यालयों की सूचनाएं अभी तक फीड नहीं हो सकी हैं। वेबसाइट पर आनलाइन प्रारूप पर सूचनाएं दर्ज कराने में लापरवाही बरती जा रही है। विद्यालय व विद्यार्थी का नाम, माता-पिता, जन्मतिथि, लैगिग कोड, जाति, मातृ भाषा, निवास, नामांकन, शिक्षकों की संख्या आदि सूचनाएं देनी है। अभी भी जनपद के 129 विद्यालयों की सूचनाएं अपूर्ण हैं। शैक्षिक सूचना प्रबंध प्रणाली प्रभारी शिवप्रसाद चौधरी ने बताया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों को सोमवार तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिला अधिवेशन कल

संतकबीर नगर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बेसिक संवर्ग का जिला अधिवेशन 13 सितंबर को खलीलाबाद के बनियाबारी स्थित कृष्णा मैरिज लान परिसर में होगा। इसमें संगठन के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री ओमपाल सिंह का संबोधन होगा। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष आंजनेय त्रिपाठी ने दी।

chat bot
आपका साथी