सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पवरिहा ग्राम पंचायत के करदहा गांव के मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी चारों तरफ से घिर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:25 PM (IST)
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संत कबीर नगर : बेलहर कला विकास खंड के पवरिहा ग्राम पंचायत के करदहा गांव के मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी चारों तरफ से घिर गया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही है लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण की मांग किया है। शनिवार को करदहा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कच्ची सड़क पर हर साल बरसात में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगों को पानी के बीच से होकर आना जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को होता है। जिससे लोगों को हर वक्त डर बना रहता है। सभी ने बताया कि सांसद विधायक से लेकर डीएम तक इस समस्या के निदान के लिए अवगत कराया गया लेकिन स्थाई समाधान नहीं हो सका, जिससे बरसात के समय में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता है। इस दौरान जितेंद्र राव, मनोज यादव, रमेश राजभर, ज्ञानदास राजभर, कैलाश राजभर, खजांची, सुरेन्द्र यादव, लक्ष्मन, बृजलाल गौतम, हरिलाल, रम्पत,दयाराम, कमलेश, विजय, हेमन्त, गुड्डू निषाद, अनिल यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी