हल्का लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाया धनउगाही का आरोप

गांव में आकर कभी जाति निवास तो कभी आय प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच हजार से लेकर दस हजार रुपये तक वसूली कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:54 PM (IST)
हल्का लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाया धनउगाही का आरोप
हल्का लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाया धनउगाही का आरोप

संतकबीर नगर: बखिरा थानाक्षेत्र के महला गांव के ग्रामीणों ने रविवार को हल्का लेखपाल पर जाति, निवास समेत अन्य कागजातों में धनउगाही का आरोप लगाते हुए गांव में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीण प्रेम नारायण, रामचरण, भरतराज, ध्रुवचंद्र, दुर्गावती, दीनानाथ साहनी, अफसर अली सहित अन्य लोगों ने कहा कि हल्का लेखपाल ग्राम पंचायत महला के लोगों से कागजात बनवाने के एवज में धनउगाही कर रहे हैं। गांव में आकर कभी जाति, निवास तो कभी आय प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच हजार से लेकर दस हजार रुपये तक वसूली कर रहे हैं। पैसा न देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी देते हैं। मारपीट के मामले में पांच आरोपितों पर मुकदमा

संतकबीर नगर: महुली पुलिस ने उसरापार गांव में बीते शनिवार को मारपीट के मामले में रविवार को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

महुली थानाक्षेत्र के उसरापार गांव के निवासी विष्णु पुत्र घोलर ने थाने में दी गई तहरीर में यह उल्लेख किया है कि उनके गांव के आलोपीनाथ यादव पुरानी रंजिश को लेकर उनसे रंजिश रखते हैं। बीते शनिवार को इसी को लेकर आलोपीनाथ अपने सहयोगी के साथ उनके घर के पास पहुंचे। अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आलोपीनाथ यादव पुत्र लालमन, इंद्रभान यादव व इनके भाई इंद्रेश यादव, रामेश्वर यादव पुत्र रवींद्र, दिलीप पुत्र नागेंद्र के खिलाफ मारने-पीटने, जानमाल की धमकी देने, दलित उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी को भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार

संतकबीर नगर: कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी को भगाने वाले आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की मां ने दो दिन पूर्व बहला फुसलाकर भगाने की मुकामी थाने में शिकायत की थीं। सीओ अंबरीश भदौरिया ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया है। उस्काकला गांव के निवासी आरोपित अमित पुत्र जनक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। दंपती ने युवक के साथ मिलकर देवर की पिटाई की

संतकबीर नगर: धनघटा थानाक्षेत्र के भोतहा गांव में बीते शनिवार की रात दंपती ने गांव के युवक के साथ मिलकर देवर की पिटाई की। रविवार को थाने पर पहुंचकर पीड़ित ने यह घटना पुलिस को बताया। पुलिस दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

धनघटा थाने पर दी गई तहरीर में भोतहा गांव के निवासी मुकेश पुत्र राम प्रसाद ने यह उल्लेख किया है कि मोबाइल चार्ज करने की बात को लेकर उनका भाई शिव प्रसाद, भाभी सीमा देवी और गांव का युवक बृजेश कुमार बीते शनिवार की रात अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर ये तीनों लोग उसे मारने-पीटने लगे। उनके

भाई ने लोहे की राड से उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष रोहित प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी