वासुदेवनंदन का वंदन, भजन-कीर्तन से अभिनंदन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंगलवार को श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:52 PM (IST)
वासुदेवनंदन का वंदन, भजन-कीर्तन से अभिनंदन
वासुदेवनंदन का वंदन, भजन-कीर्तन से अभिनंदन

संतकबीर नगर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंगलवार को श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। घरों-मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाने के साथ ही भजन-कीर्तन हुआ। देर रात तक पूजन का सिलसिला चलता रहा। हे कृष्ण गोविद हरे मुरारी., भए प्रकट कृपाला दीनदयाला, नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल, मीरा का भी श्याम राधा का भी श्याम, मन मथुरा-तन वृदांवन भजनों से प्रभु की स्तुति हुई। कान्हा के विभिन्न लीलाओं का गुणगान कर किया गया। शंखनाद, जयघोष व भजनों से भक्तिमय बना रहा। छोटे-बड़े सभी भक्तिगंगा में डुबकी लगाते रहे। प्रभु का गुणगान

खलीलाबाद के गोला बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पाटेश्वरी माता मंदिर परिसर आदि स्थानों पर जन्माष्टमी मनी। जैसे ही रात में 12 बजा भक्तों ने आरती की। श्रीकृष्ण के वेष-भूषा में बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। नहीं हुआ कार्यक्रम

पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झांकी दर्शन कार्यक्रम स्थगित रहा। प्रतिसार निरीक्षक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए इस बार कार्यक्रम नहीं हुआ। पांच लोगों ने पूजन व आरती की।

---------

गुलजार रहा बाजार

जन्माष्टमी पर बुधवार को भी बाजार गुलजार रहा। शहर के गोला बाजार, बैंक चौराहा सहित नगर व कस्बा में दुकानें सजी हैं। साज-सज्जा के समान, झूला, योगेश्वर की लीलाओं से संबंधित चित्र, देवी-देवताओं की तस्वीर, वस्त्र, खिलौना आदि की खरीदारी लोगों ने की। वैष्णवजन आज मनाएंगे पर्व

हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. विजयकृष्ण ओझा कहना है कि निर्णय सिधु के अनुसार अष्टमी व्यापिनी तिथि में ही गृहस्थों के लिए जन्माष्टमी का पर्व मनाना शास्त्र सम्मत है। मंगलवार को सुबह 6.15 से लगी अष्टमी बुधवार को सुबह आठ बजे तक रहेगी। सूर्याेदय से गणना करने वाले साधु संत बुधवार को मनाएंगे। कुछ वैष्णव जन रोहणी नक्षत्र लेते है जो गुरुवार को रात्रि मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी