मिजिल्स रूबेला का टीका लगवाएं, बच्चों की जान बचाएं

आगामी 26 नवंबर से शुरू होने वाले मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए प्राथमिक विद्यालय नेता खास, सदर में रैली निकाली गई, साथ ही गोष्ठी आयोजित कर नौ माह से 15 वर्ष के शत प्रतिशत ब'चों को टीका लगाने पर जोर दिया गया। रैली का शुभारंभ एबीआरसी रियाज खान, डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी प्रअ. श्रीनिवास गुप्त के नेतृत्व में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:53 PM (IST)
मिजिल्स रूबेला का टीका लगवाएं, बच्चों की जान बचाएं
मिजिल्स रूबेला का टीका लगवाएं, बच्चों की जान बचाएं

महराजगंज: आगामी 26 नवंबर से शुरू होने वाले मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए प्राथमिक विद्यालय नेता खास, सदर में रैली निकाली गई, साथ ही गोष्ठी आयोजित कर नौ माह से 15 वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों को टीका लगाने पर जोर दिया गया। रैली का शुभारंभ एबीआरसी रियाज खान, डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी प्रअ. श्रीनिवास गुप्त के नेतृत्व में किया गया। रैली स्कूल से विभिन्न मार्गों से लोगों को जागरूक करते हुए पुन: विद्यालय पर पहुंची। इस दौरान आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के अधीक्षक डा. श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान के दिन बच्चे स्कूल जरूर आएं। अभिभावक व शिक्षक भी अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वहन करें। ताकि शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जा सके, लेकिन इस बात को ध्यान में रखना होगा कि बच्चों को खाली पेट टीका न लगाएं। टीका लगने के आधा घंटे तक बच्चों को अपनी निगरानी में रखें। इस अवसर पर शालिनी त्रिपाठी बीएमसी यूनिसेफ, लवली वर्मा बीसीपीएम, सरोज ¨सह स्वास्थ्य काउंसलर, रत्ना तिवारी, असद अली, दीनबंधु दुबे, संजय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी