बिजली उपकेंद्र में घुसकर मारपीट, हंगामा

जागरण संवाददाता मेंहदावल संतकबीर नगर मेंहदावल बिजली उपकेंद्र पर बुधवार को एक गांव क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:59 PM (IST)
बिजली उपकेंद्र में घुसकर मारपीट, हंगामा
बिजली उपकेंद्र में घुसकर मारपीट, हंगामा

जागरण संवाददाता, मेंहदावल, संतकबीर नगर : मेंहदावल बिजली उपकेंद्र पर बुधवार को एक गांव के कुछ युवकों ने पहुंचकर शटडाउन देने की मांग की। बिजलीकर्मियों ने प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही शटडाउन देने की बात कही तो युवकों ने बिजली उपकेंद्र पर तैनात जेई के साथ अभद्रता करते हुए संविदाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। घटना से नाराज बिजली कर्मियों ने मेंहदावल थाने पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि शाम पांच बजे मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

मेंहदावल थाना क्षेत्र के नौदरी गांव के विनय कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ दोपहर करीब एक बजे एसडीओ अजय कुमार मौर्या को प्रार्थना पत्र देकर मकान निर्माण के ²ष्टिगत बिजली आपूर्ति बाधित करने की मांग की। एसडीओ ने जेई मनोज श्रीवास्तव से मिलने को कहा। युवक जेई से मिलने पहुंचा तो उन्होंने तय प्रक्रिया के अनुसार ही शटडाउन देने की बात कही तथा तत्काल बिजली आपूर्ति बाधित करने से मना कर दिया। जेई के मना करने पर विनय भड़क गया और उनसे अभद्रता की। जेई के साथ दु‌र्व्यहार होता देख कार्यालय में मौजूद संविदाकर्मी रामरक्षा चौरसिया ने युवकों को बाहर करने का प्रयास किया तो आरोपितों ने संविदाकर्मी को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की घटना से विद्युत उपकेंद्र पर हड़कंप मच गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। करीब दो घंटे तक कैश काउंटर भी बंद रहा। सूचना पर पहुंची मेंहदावल पुलिस ने मामले को शांत कराया। विभाग के एसडीओ अजय कुमार मौर्या, अवर अभियंता मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित दो दर्जन संविदाकर्मियों ने थाने में पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने विनय सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरे पक्ष ने भी बिजली विभाग के कर्मियों पर मारपीट एवं जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। --कोट--

बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। इस प्रकार के वातावरण में काम करना मुश्किल हो जाएगा। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराते हुए बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी

मनोज कुमार श्रीवास्तव, जेई

chat bot
आपका साथी