3.33 करोड़ की लागत से बेलहर में बनेंगी दो सड़कें

विधायक राकेश सिंह बघेल ने किया दोनों सड़कों का शिलान्यास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:00 PM (IST)
3.33 करोड़ की लागत से बेलहर में बनेंगी दो सड़कें
3.33 करोड़ की लागत से बेलहर में बनेंगी दो सड़कें

संतकबीर नगर : बेलहर कला ब्लाक में तीन करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से दो सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। धन निर्गत होने के बाद सोमवार को मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने मंझरिया पठान से केवटलिया व मंझरिया पठान से बनकटवा टोला संपर्क मार्ग का ग्रामीणों की उपस्थिति में शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इन संपर्क मार्गों के निर्माण से स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेंहदावल विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षा, आवास, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कराए गए हैं। मेंहदावल, सांथा, बेलहर व बघौली ब्लाक में लगभग 70 संपर्क मार्गों का निर्माण पिछले साढ़े चार वर्षों में कराया जा चुका है। कुछ मुख्य मार्गों का निर्माण प्रस्तावित है, जो अगले माह अक्टूबर में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री बिना थके जनता की सेवा में जुटे हैं। आवास योजना गरीबों को छत उपलब्ध कराने के लिए सबसे मुफीद साबित हुई है। शौचालय योजना के तहत गांव-कस्बों में फैली गंदगी दूर हुई है। अब लोगों के पास खुद का शौचालय है। विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों में विकास कार्य कुछ हद तक प्रभावित रहा, लेकिन फिर भी मेंहदावल विधानसभा में लगातार विकास कार्य होते रहे। इस दौरान बघौली के ब्लाक प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू, अजीत राय, रामहित चौहान, भूपेंद्र सिंह, अरुण सिंह, विनोद पांडेय, अमित सिंह बघेल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी