रास्ते के विवाद में जमकर बवाल, दो की मौत

कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम पड़ोखर में रविवार की देर रात रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:20 PM (IST)
रास्ते के विवाद में जमकर बवाल, दो की मौत
रास्ते के विवाद में जमकर बवाल, दो की मौत

संत कबीरनगर : कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम पड़ोखर में रविवार की देर रात रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी, डंडा, ईंट-पत्थर के साथ ही धारदार हथियार से हमला बोल दिए। दो को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिए। इनके ऊपर धारदार हथियार का भी प्रयोग हुआ है। सोमवार को दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी ब्रजेश सिंह और सीओ आनंद पांडेय के साथ ही विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने गांव में पहुंचकर जायजा लिया।

पड़ोखर में प्रेमलाल चौहान और बासू निषाद के परिवार के बीच रास्ते का विवाद पुराना है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के कुछ लोगों के बीच कहासुनी होने के बाद गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों के अनुसार घंटे भर से अधिक समय तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर प्रहार करते रहे।सूचना के बाद भी मौके पर तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची। एक पक्ष के प्रेमलाल चौहान, झगरू और रामनवल घायल हो गए। दूसरे पक्ष से बासू निषाद व बिखधर घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। 70 वर्षीय बिखधर की मौत सोमवार को जिला अस्पताल में हो गई। वहीं 65 वर्षीय झगरू को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। भोर में उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी