ड्यूटी पर सोते मिले डायल 100 के दो पुलिसकर्मी, निलंबित

संतकबीर नगर : एसपी आकाश तोमर की औचक जांच में डायल 100 के दो पुलिस कर्मी गाड़ी में ही सोते मिले। इसे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:33 PM (IST)
ड्यूटी पर सोते मिले डायल 100 के दो पुलिसकर्मी, निलंबित
ड्यूटी पर सोते मिले डायल 100 के दो पुलिसकर्मी, निलंबित

संतकबीर नगर : एसपी आकाश तोमर की औचक जांच में डायल 100 के दो पुलिस कर्मी गाड़ी में ही सोते मिले। इसे लेकर उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनो को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार की देर रात एसपी ने खलीलाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में जांच किया। इस दौरान डायल 100 की गाड़ी पीआरवी 2545 पर कार्यरत कांस्टेबल फूलबदन यादव और कांस्टेबल शिवेंद्र विश्वकर्मा सोते मिले। काफी देर तक एसपी वहां खड़े रहे इसके बाद गाड़ी के पास पहुंचकर पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा जगाया गया। सामने एसपी को खड़ा देख पुलिसकर्मी भौचक रहे गए। एसपी ने इसे लेकर पुलिस अधिकारियों के लिए दंड के प्रावधान योजना 1991 के नियम 17 की धारा एक क के तहत निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि विभागीय स्तर से निलंबन के बाद जांच की प्रक्रिया भी आरंभ करवा दी गई है। किसी भी पुलिस कर्मी को ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर इसी प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने सभी को सम्यक रूप से अपना कार्य करने के प्रति सजग रहने की बात कही।

chat bot
आपका साथी