शादी समारोह में फटी काफी मशीन,दस घायल

धनघटा थानाक्षेत्र के दुल्हापार में रविवार को दोपहर के करीब तीन बजे एक व्यक्ति के घर शादी समारोह के दौरान काफी मशीन फट गई। इस घटना में मौके पर मौजूद दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) हैंसर बाजार पहुंचाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:58 PM (IST)
शादी समारोह में फटी काफी मशीन,दस घायल
शादी समारोह में फटी काफी मशीन,दस घायल

संतकबीर नगर: धनघटा थानाक्षेत्र के दुल्हापार में रविवार को दोपहर के करीब तीन बजे एक व्यक्ति के घर शादी समारोह के दौरान काफी मशीन फट गई। इस घटना में मौके पर मौजूद दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)

हैंसर बाजार पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया।

दुल्हापार निवासी अब्दुलगनी के घर रविवार को कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के उमिला से बरात आई थी। बेटी के शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान काफी मशीन फट गई। इससे यहां पर उपस्थित दुल्हापार के राशीद (10),अशफाक (12),आकिब (11), मो. आजम (15),रेहान (16), अमरेंद्र (35), कृष्णचंद्र (16),आठ वर्षीय शादान , सात वर्षीय गुफरान, सात वर्षीय अहमदरजा, गंभीर रूप से घायल हो गए। मशीन के फटने के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घायलों को परिजन सीएचसी हैंसर लेकर आए। अशफाक व आकिब की हालत गंभीर डाक्टरों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां पर इनका इलाज चल रहा है। एसओ धनघटा रणधीर मिश्र का कहना है कि घटना की सूचना मिली है।

chat bot
आपका साथी