तैयारियां पूरी, आज दो पालियों में परीक्षा देंगे 13644 अभ्यर्थी

16 केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम पहली पाली में सभी 16 व दूसरी में 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:09 PM (IST)
तैयारियां पूरी, आज दो पालियों में परीक्षा देंगे 13644 अभ्यर्थी
तैयारियां पूरी, आज दो पालियों में परीक्षा देंगे 13644 अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 28 नवंबर को होगी। दो पाली में कुल 13644 अभ्यर्थियों के परीक्षा के लिए कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में सभी केंद्रों पर प्राथमिक के 8050 तथा दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक के 5594 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सचल दल व पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी देकर शुचितापूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन व डीआइओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक नियमानुसार शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराएंगे। सभी केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ प्रशासन व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। तीन सचल दल के साथ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट निरीक्षण करेंगे।

प्रवेशपत्र के साथ पहचान पत्र जरूरी

टीईटी का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके प्रिट निकाल सकते हैं। इसके साथ फोटो युक्त पहचान पत्र जरूरी है। इसके साथ प्रशिक्षण के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति होनी चाहिए। इसके अभाव में फोटो कापी संबंधित प्रशिक्षण अधिकारी या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। इसे दिखाने पर ही परीक्षा में बैठ पाएंगे।

मोबाइल व कैलकुलेटर वर्जित

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण वर्जित रहेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, स्लाइड रूलर, कैलकुलेटर युक्त घड़ी आदि लाने पर भी मनाही है। इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा। मास्क का प्रयोग करना होगा। सैनिटाइजर व पीने के पानी की बोतल ला सकेंगे।

chat bot
आपका साथी