तीन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे परीक्षा की कमान

तीन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे परीक्षा की कमान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:50 PM (IST)
तीन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे परीक्षा की कमान
तीन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे परीक्षा की कमान

संतकबीर नगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। जनपद के हाईस्कूल में 179 व इंटरमीडिएट में 263 कुल 441 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए बने तीनों केंद्रों पर तैयारियां पूरी की गई। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा शुचिता का पाठ पढ़ाकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। इसके साथ तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सचल दल भी गठित किया गया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तीन केंद्रों पर 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा की समीक्षा की। उन्होंने खलीलाबाद के उप जिलाधिकारी राजनारायण त्रिपाठी, धनघटा के उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह व मेंहदावल के उप जिलाधिकारी अजय कुमार को संबंधित परीक्षा केंद्र पर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। तहसीलदार शशांक शेखर राय, रत्नेश तिवारी व मेंहदावल के तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। सभी को शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने का दिशा निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद, डीएवी इंटर कालेज मेंहदावल व द्वाबा विकास इंटर कालेज धनघटा में परीक्षा कराई जाएगी। हाईस्कूल में 58 बालिका व 120 बालक तथा इंटरमीडिएट में 72 बालिका व 191 बालक शामिल हैं। डीआइओएस कार्यालय के मानिटरिग सेल से आनलाइन निगरानी भी की जाएगी। इसके साथ कंट्रोल रूम भी प्रभावी रहेगा। पहली पाली सुबह आठ बजे से 10.15 बजे तक व दूसरी पाली दिन में दो बजे से 4.15 बजे तक चलेगी। हर केंद्र पर एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त रहेंगे। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका निर्धारित समय के भीतर संकलन केंद्र पर जमा कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी