तीन सौ गांवों में दो दिन से गुल है बिजली

मेंहदावल सब स्टेशन के नंदौर फीडर से बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
तीन सौ गांवों में दो दिन से गुल है बिजली
तीन सौ गांवों में दो दिन से गुल है बिजली

संत कबीरनगर : मेंहदावल सब स्टेशन के नंदौर फीडर से बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह 8 बजे पूरे क्षेत्र में बिजली गुल है। गुरुवार की देर शाम तक बिजली नहीं आई। पिछले दो दिनों से तीन सौ गांवों के हजारों लोग परेशान हैं।

मनवापुर सब स्टेशन पर बिजली कटौती के बारे में फोन करने पता चला वहां से सप्लाई चालू है। मेंहदावल विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं ने फोन मिलाया तो जिम्मेदारों ने सीयूजी फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा। नंदौर में अक्सर बिजली कटौती का दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता है। लेकिन यहां तैनात अवर अभियंता कभी भी लोगों को सही सूचना नहीं देते। क्षेत्र के सुरेश, हाफिज अली, मनौवर हुसेन, टीकोरी, प्रभात सिंह, विरेंद्र, हाबुल, संजय तिवारी आदि ने कहा कि विद्युत विभाग के लोगों की लापरवाही के चलते क्षेत्र की जनता परेशान है। दो दिन बीत गया लेकिन बिजली क्यों नहीं आ रही, कोई बताने को तैयार नहीं है। बारिश के इस मौसम में जब सभी लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में बिजली गुल रहने से समस्या बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी