बाइक के साथ पकड़ा गया देवरिया जिले का चोर

भागने के दौरान मोहल्ले के लोगों ने दौड़ाकर दो में से एक चोर को पकड़ लिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 12:17 AM (IST)
बाइक के साथ पकड़ा गया देवरिया जिले का चोर
बाइक के साथ पकड़ा गया देवरिया जिले का चोर

संतकबीर नगर: नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के कृष्णानगर मोहल्ले में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के घर चोरी के प्रयास में बाइक के साथ एक चोर पकड़ा गया। वहीं, एक अन्य चोर भागने में सफल रहा। मोहल्ले के लोगों ने पिटाई के बाद पकड़े गए चोर को कोतवाली खलीलाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। ये दोनों चोर देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के सोपरी बुजुर्ग गांव के निवासी है। दोनों बुलेट मोटरसाइकिल से चोरी करने के लिए यहां आए थे।

सांथा ब्लाक के बढ़या गांव निवासी भवानी शंकर श्रीवास्तव खलीलाबाद ब्लाक में एआरपी के पद पर तैनात हैं। वह नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के सरयू नहर के निकट स्थित कृष्णानगर कालोनी में रहते हैं। वह शुक्रवार को सुबह के समय दरवाजे पर ताला जड़कर प्राथमिक विद्यालय-नगवा में जांच के लिए गए थे। यहां से वह भोजन करने के लिए वापस अपने कृष्णानगर कालोनी स्थित आवास के बाहर सुबह करीब पौने बारह बजे पहुंचे। इस दरम्यान उन्होंने देखा कि चहारदीवारी लांघकर पर पहुंचे दो चोर घर का सामान चोरी करने के लिए सरिया से दरवाजे का ताला तोड़ रहे हैं। उनको देखकर ये दोनों चोर चहारदीवारी लांघकर पूरब की तरफ भागने लगे। उनके शोर मचाने पर मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया लेकिन दूसरा चोर भागने में सफल रहा। पकड़े गए चोर ने अपना नाम-पता राहुल गौड़ पुत्र प्रभुनाथ निवासी ग्राम सोपरी बुजुर्ग, थाना-गौरीबाजार, जनपद-देवरिया बताया। भागने वाला चोर पंचम गौड़ पुत्र नवनाथ भी उनके गांव के निवासी हैं। उसने कहा कि वह और उसका साथी बुलेट मोटरसाइकिल से चोरी करने के लिए यहां आए थे। लोगों ने पकड़े गए चोर को कोतवाली खलीलाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि तहरीर मिल गई है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। दूसरे चोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी