बंद मकान से जेवरात, नकदी समेत लाखों की चोरी

ब्रह्माभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव गए थे गृहस्वामी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:23 PM (IST)
बंद मकान से जेवरात, नकदी समेत लाखों की चोरी
बंद मकान से जेवरात, नकदी समेत लाखों की चोरी

संतकबीर नगर: कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के रामनगर कालोनी स्थित एक व्यक्ति के बंद मकान से जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी हो गई। सूचना मिलने पर नवीन मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी अनिरुद्ध सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ की।

तहरीर में नेहरू इंटर कालेज के सामने स्थित रामनगर कालोनी निवासी सौरभ चौधरी ने यह उल्लेख किया है कि उनके पिता रामनिवास चौधरी की 31 मई 2021 को मौत हो गई थी। बीते बुधवार को ब्रह्माभोज था। वह परिवार के सदस्यों के साथ इसी थानाक्षेत्र के झीनखाल बंजरिया स्थित गांव में गए थे। उनके रामनगर कालोनी स्थित मकान में उनके बहनोई कृष्णचंद्र चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। वह भी परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके गांव पहुंच गए। इसी दिन रात के करीब सवा नौ बजे उनके बहनोई रामनगर कालोनी स्थित उनके मकान में पहुंचे। मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि अंदर से कमरा बंद है। संदेह होने पर उन्होंने मुझे फोन पर इसकी सूचना दी। इस पर वह तुरंत मकान में पहुंचे। छत का दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के अंदर सामान बिखरा था। 78 हजार रुपये नकद के अलावा जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात बहन संजना चौधरी का 15 लाख का जेवर, छोटी बहन व मां का दस लाख का जेवर कुल 25 लाख का जेवरात चोरी हो गया। उन्होंने घटना के लिए अपने एक पड़ोसी को जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि पुलिस हर बिदु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी