चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, चार अंतरजनपदीय आरोपित गिरफ्तार

संतकबीर नगर मेंहदावल पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के पूर्व ही चार शातिर अंत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:31 PM (IST)
चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, चार अंतरजनपदीय आरोपित  गिरफ्तार
चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, चार अंतरजनपदीय आरोपित गिरफ्तार

संतकबीर नगर : मेंहदावल पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के पूर्व ही चार शातिर अंतरजनपदीय आरोपितों को चोरी की योजना बनाते समय दबोच लिया। आरोपितों के पास से चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।

मेंहदावल के प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से अंतरजनपदीय चोरों के गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। मामले के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। बुधवार की भोर करीब चार बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर टड़वरिया सब्जी मंडी के पास उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, सिपाही अखिलेश पांडेय, रत्नेश सिंह, संतोष सिंह, अमन सिंह, संजीव यादव के साथ छापेमारी की गई। बाग में बैठे चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने कबूल किया की सभी लोग संतकबीर नगर जनपद सहित अन्य जनपदों में योजना बनाकर रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। सभी लोग एक मकान में चोरी के उद्देश्य से योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राकेश निवासी बुदरियहवा थाना मेंहदावल, राजकुमार तरगौना गाना थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर, फिरोज निवासी लक्ष्मणपुर थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, बृजेश निवासी बेलवा थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज के रूप में हुई। आरोपितों के पास से दो चाकू व 12 चाबी का गुच्छा व अन्य चोरी का उपकरण बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ चोरी व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी