तेजी से कटान करते हुए बंधे के करीब पहुंची सरयू नदी

नदी और बंधे के बीच की दूरी रह गई है सिर्फ 40 मीटर विभागीय कर्मियों की उदासीनता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:10 AM (IST)
तेजी से कटान करते हुए बंधे के करीब पहुंची सरयू नदी
तेजी से कटान करते हुए बंधे के करीब पहुंची सरयू नदी

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: धनघटा तहसील क्षेत्र में तुर्कवलिया गांव के पास सरयू नदी ने फिर तेजी से कटान शुरू कर दी है। कटान करते हुए नदी बंधे के करीब पहुंच गई हैं। कटान को देखते हुए गांववासी भयभीत हैं। गांव के लोगों का कहना है कि ड्रेनेज खंड के कर्मी जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसको देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि कटान तेज होने पर बंधा नहीं बचेगा। यदि बंधा कटा तो तबाही झेलनी पड़ सकती है।

धनघटा तहसील क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर घटकर अब 78.400 मीटर पर पहुंच गया है। जलस्तर घटने के साथ ही तुर्कवलिया गांव के पास सरयू नदी तेजी से कटान करते हुए बंधे के करीब पहुंच गई है। अब सरयू नदी और बंधे के बीच की दूरी केवल 40 मीटर है। तेजी से हो रहे कटान के कारण गांववासी भयभीत हैं। ड्रेनेज खंड के कर्मी मिट्टी से भरी बोरी डालकर कटान रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है। तुर्कवलिया गांव निवासी बाबूलाल निषाद, मुसाफिर यादव, केशव राजभर ,सीताराम ,इंदल, राजेंद्र, रामनवल, वीरेंद्र यादव आदि लोगों का कहना है कि बंधे को बचाने के लिए विभागीय कर्मी ठोस पहल करें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो कटान से बंधे को बचा पाना मुश्किल होगा। ड्रेनेज खंड के सहायक अभियंता सतीश चंद्र ने बताया कि बंधे को कटान से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

-नदी और बंधे के बीच की दूरी रह गई है सिर्फ 40 मीटर

- विभागीय कर्मियों की उदासीनता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

chat bot
आपका साथी