अंकों में चमका मेधावियों के परिश्रम का फल

सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परिणाम में अच्छे अंक से सफलता पाने वाले मेधावी खुशी लवरेज हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 02:24 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:10 AM (IST)
अंकों में चमका मेधावियों के परिश्रम का फल
अंकों में चमका मेधावियों के परिश्रम का फल

संत कबीरनगर: सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परिणाम में अच्छे अंक से सफलता पाने वाले मेधावी खुशी लवरेज हैं। इनकी सफलता पर परिवार के सदस्य, सगे-संबंधी, गुरुजनों में भी खुशी है। ब्लूमिग बड्स से शालिनी निषाद 95, कुमकुम ने 94.8 फीसद, अद्विति मौर्य 94, शुभम राय 93, ब्रह्मशंकर पांडेय 93, अनुपम 92, हर्षिता चतुर्वेदी 92, आकाश 90 फीसद, सचिन चौधरी 90अंक से सफलता हासिल की। सूर्या इंटनेशनल स्कूल के तुषार पांडेय 96, अमरजीत 94.6 व विवेक बारी ने 93 फीसद अंक हासिल किया।

-------------------------

नवोदय के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

महुली: जवाहर नवोदय विद्यालय हरिहरपुर से मधुसुधन ने 94.8, इंद्र 93.2, राजीव रंजन 91.2 फीसद अंक हासिल किया।

------------

ब्लूमिग बड्स के बच्चों ने फिर लहराया परचम

शहर के ब्लूमिग बड्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा कायम रहा। 203 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सूर्यांश ने जिले में प्रथम स्थान अर्जित करके गौरव बढ़ाया वहीं अमन चौरसिया ने दूसरा स्थान अर्जित किया। वहीं दो दर्जन से अधिक बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया। पिछले सत्र में यहीं के मिहिर भट्टा ने जिले में पहला स्थान हासिल किया था। मेधावियों को प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज, डा. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डीसी पांडेय, राजेश पांडेय, अनूप, शैलेष कुमार त्रिपाठी, पीएन शुक्ला सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

------------------------

परिणाम जानने की रही उत्सुकता

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राएं बेचैन रहे। उन्हें अपने परिश्रम पर पूरा भरोसा था। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ छात्रों की बेचैनी और बढ़ गई। किसी ने साइबर कैफे की ओर रुख किया तो कोई इंटरनेट के जरिए अपना परीक्षाफल जाना।रिजल्ट देखकर खुशी जताई एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियों का इजहार किया। कुछ लोगों ने फोन से भी परिणाम जाना।

---------------------------------

chat bot
आपका साथी