बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से 80 हजार लूटा

लूटकांड को पहले महुली पुलिस ने दबाने का प्रयास किया विरोध जताने पर जांच की बात कही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:25 PM (IST)
बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से 80 हजार लूटा
बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से 80 हजार लूटा

संतकबीर नगर: महुली थानाक्षेत्र के फरेनिया-जमुनी मार्ग पर देउवापार नाला के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने मंगलवार को शाम के समय फाइनेंस कंपनी के दो एजेंटों को रोक लिया। कनपटी पर असलहा सटाकर बदमाशों ने इनके पास से 80 हजार रुपया लूटकर फरार हो गए। एजेंटों के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी लेकिन एक भी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। इस पर ये दोनों एजेंट स्वयं थाने पर पहुंचे। पहले पुलिस ने लूटकांड को दबाने का प्रयास किया लेकिन एजेंटों के विरोध जताने पर दबी जुबान जांच करने की बात कही।

महराजगंज जिले के सिसवा बाजार निवासी 30 वर्षीय अविनाश तिवारी पुत्र अशोक गोरखपुर जिले के सहजनवां स्थित एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट हैं। वह कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया निवासी राहुल गौड़ पुत्र कन्हैया के साथ मंगलवार की शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल से फाइनेंस कंपनी का पैसा वसूल कर वापस जा रहे थे। ये लोग महुली थानाक्षेत्र के फरेनिया-जमुनी मार्ग पर देउवापार नाला के पास पहुंचे थे। इसी बीच पीछे से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों बदमाशों ने कनपटी पर असलहा सटाकर इन दोनों लोगों से 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। एजेंटों के शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसकी सूचना तुरंत लोगों ने मुकामी थाने को दी। हैरत की बात यह रही कि पुलिस कर्मी काफी देर बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। इस पर ये दोनों एजेंट स्वयं महुली थाने पर पहुंचे। तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने पहले मामले को टालने का प्रयास किया। जब इन लोगों ने इस पर विरोध जताया तो पुलिस ने दबी जुबान जांच करने की बात कही। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि असलहे के बल पर लूट की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। लुटेरों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी