जिले में तैनाती के बाद से ही चर्चा में रहा दारोगा

एंटी करप्शन टीम ने आवास से ही धरा दारोगा पर पहले भी दर्ज हुआ है मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:42 PM (IST)
जिले में तैनाती के बाद से ही चर्चा में रहा दारोगा
जिले में तैनाती के बाद से ही चर्चा में रहा दारोगा

संतकबीर नगर : जिले में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। धनघटा थाने पर तैनात दारोगा राममिलन यादव को मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह दारोगा अपने तैनाती के बाद से ही चर्चा में रहा।

करीब तीन वर्ष पूर्व जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाला आरोपित जनपद पुलिस की मीडिया सेल प्रभारी के साथ ही मगहर और पचपोखरी चौकी का भी इंचार्ज रह चुका है। घनघटा थाने में उसकी दूसरी बार तैनाती हुई थी। धनउगाही के चक्कर में उसका नाम कई बार आया, लेकिन हर बार वह बच जाता था। पचपोखरी चौकी प्रभारी रहने के दौरान उसके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अपराध निवारण अधिनियम (एससी/एससी एक्ट) के तहत एक वर्ष पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित दारोगा का नाम पुलिस विभाग में सुविधा शुल्क वाले साहब के रूप में रहा है। कहते हैं कि बुरे काम का बुरा नतीजा, उनके साथ भी यही हुआ। अपनी गलत हरकतों से वह इस तरह फंसे कि लु्गी-बनियान में एंटी करप्शन की टीम अपराधियों की तरह लेकर आई। वह थाने के उसी हवालात में बंद किए गए जहां कभी वह आरोपितों को बंद किया करते थे। खलीलाबाद के कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और उन्हें जेल भेजा गया। सीडब्ल्यूसी ने लापता किशोरी के बारे में मांगी रिपोर्ट

संतकबीर नगर: बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने लापता किशोरी के मामले में खलीलाबाद के कोतवाली प्रभारी से दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को महिला अधिवक्ता ने समिति के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि कोतवाली क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी को युवक ने अपहृत कर लिया। दो माह पूर्व मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस अभी तक किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। पीड़ित मां ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है।

सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय और सदस्य सत्य प्रकाश उर्फ टीटू के समक्ष अधिवक्ता रंजू यादव पहुंची। उन्होंने कहा कि करीब दो माह पूर्व किशोरी को युवक ने अपहृत कर लिया था। पीड़ित मां की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। दो माह गुजर गया लेकिन पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। पीड़ित मां ने यह आशंका जताई है कि आरोपित उसकी बेटी की हत्या कर सकते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समिति ने कोतवाली प्रभारी से लापता किशोरी के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी