नकली नोट की गड्डी थमा महिला से ले ली सोने की चेन

जागरण संवाददाता संतकबीर नगर कोतवाली खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास पर ई-रिक्शा से जा रही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:13 AM (IST)
नकली नोट की गड्डी थमा महिला से ले ली सोने की चेन
नकली नोट की गड्डी थमा महिला से ले ली सोने की चेन

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : कोतवाली खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास पर ई-रिक्शा से जा रही एक महिला को टप्पेबाजों ने नकली नोट की गड्डी देकर सोने की चेन ले ली। महिला जब तक कुछ समझ पाती टप्पेबाज फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के अंधियारी बाग निवासी माला श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके पति बजरंग सहाय श्रीवास्तव की तबीयत खराब हो गई थी। इलाज कराने के लिए खलीलाबाद के भेली मंडी मोहल्ले में रहने वाले देवर पवन श्रीवास्तव के घर आईं थीं। गुरुवार को गोरखपुर जाने के लिए वह भेली मंडी में ई-रिक्शा पर बैठकर बस पकड़ने जा रही थीं। कुछ देर बाद ई-रिक्शा पर दो व्यक्ति और सवार हो गए। दोनों में से एक ने कहा कि उसे गोरखपुर जाना है, लेकिन उसके पास पैसा नहीं है और भूख लगी है। तभी दूसरे ने उसकी जेब की तलाशी ली और कहा कि इसके पास रुपये की गड्डी है, लेकिन यह मंदबुद्धि लग रहा है। महिला से कहा कि इसका रुपया आप रख लीजिए और इसे अपनी चेन दे दीजिए नहीं तो रुपया गिरा देगा। महिला ने नोट की गड्डी ले ली और चेन निकाल कर दे दी। कुछ ही देर में दोनों युवक ई-रिक्शा से उतरे और कहीं चले गए। महिला ने जब गड्डी देखा तो ऊपर एक नोट सही था बाकी नीचे नोट के आकार के कागज थे। महिला ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी