कटान से खेत सरयू नदी में विलीन, दहशत

धनघटा तहसील क्षेत्र में तुर्कवलिया गांव स्थित एमबीडी बंधे पर उत्तर व दक्षिण की ओर बढ़ रही कटान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 11:17 PM (IST)
कटान से खेत सरयू नदी में विलीन, दहशत
कटान से खेत सरयू नदी में विलीन, दहशत

संतकबीर नगर: धनघटा तहसील क्षेत्र में तुर्कवलिया गांव स्थित एमबीडी बंधे पर उत्तर व दक्षिण की दिशा में पहले की अपेक्षा सरयू नदी कम कटान कर रही है। वहीं, इस बंधे के पूरब और पश्चिम दिशा में तेजी से कटान कर रही है। इसकी वजह से किसानों की तैयार धान की फसल नदी की धारा में समा जा रही है। किसानों को दो वक्त के भोजन की चिता खाए जा रही है। राहत प्रदान करने में जिला व तहसील प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों की खामोशी से लोगों में नाराजगी है।

सरयू नदी का जलस्तर बीते शनिवार को 78.100 मीटर था। इस नदी का जलस्तर रविवार को 95 सेंटीमीटर कम होकर 78.005 मीटर पर पहुंच गया है। जलस्तर में पिछले कई दिनों से गिरावट की वजह से नदी तेजी से कटान कर रही है। कटान करते हुए नदी तुर्कवलिया गांव के पास स्थित एमबीडी बंधे के पास पहुंच चुकी है। इस बंधे के उत्तर और दक्षिण दिशा में पहले की अपेक्षा कुछ कटान कम हुई है लेकिन पूरब और पश्चिम में एक किमी के दायरे में अब भी तेजी से कटान कर रही है। इसके चलते किसानों के खेत नदी में समा रहे हैं। चपरापूर्वी गांव के निवासी निवासी रमेश, नंदलाल, रामहरख, रामसकल, भागीरथी, छोटेलाल,रामजगन आदि लोगों का कहना है कि यह नदी किसानों के खेत को काटना शुरू कर दी है। इससे उनकी तैयार धान की फसल नदी की धारा में समाने लगी हैं। किसान यह देखकर भविष्य को लेकर चितित हैं। जिला अथवा तहसील प्रशासन की तरफ से उनके जैसे तमाम पीड़ित किसानों के लिए कोई उचित पहल नहीं की जा रही है। विकास पुरूष होने का दावा करने वाले जन प्रतिनिधि भी परेशानी की घड़ी में उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता सतीश चंद्र ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब स्थिति ठीक है। एमबीडी बंधा सुरक्षित है। उनके विभाग के कर्मी इस बंधे व नदी के जलस्तर की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी