अंत्योदय कार्डधारकों नए सिरे से होगी जांच

कार्डधारकों की पात्रता को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सरकार ने नए सिरे से जांच कराने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:05 AM (IST)
अंत्योदय कार्डधारकों नए सिरे से होगी जांच
अंत्योदय कार्डधारकों नए सिरे से होगी जांच

संत कबीरनगर : अंत्योदय कार्डधारकों की पात्रता को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सरकार ने नए सिरे से जांच कराने का निर्देश दिया है। जिलापूर्ति विभाग ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कुल 52486 अंत्योदय कार्डधारकों की पात्रता के सत्यापन कार्य की तैयारी भी पूरी कर ली है।

खाद्य और आपूर्ति सचिव के निर्देश पर जांच के लिए अधिकारियों और कर्मियों को नामित किया गया है। जांच में अधिक संख्या में राशन कार्ड निरस्त होने की संभावना जताई जा रही है। शिकायत है कि पात्रों को दरकिनार कर सुविधा संपन्न लोगों के राशन कार्ड बनाए गए हैं और वे इसका लाभ ले रहे हैं। जिनके पास खेती योग्य भूमि, पक्का मकान, मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन के साथ ही टीवी, एसी आदि हैं, उनके नाम अंत्योदय कार्ड नहीं बनाया जा सकता है।

ब्लाकवार कार्डधारकों का आंकड़ा

मेंहदावल ब्लाक में 4665, बघौली में 5159,सेमरियावां में 7184, सांथा में 4734, पौली में 4457, नाथनगर में 5927,खलीलाबाद में 6622, हैंसर में 7408 व बेलहर कला में 3593 के साथ नगरीय क्षेत्रों में 2737 कार्ड धारक हैं।

-------------

नियमानुसार जांच करवाई जाएगी। जो भी अपात्र मिलेगा, उसका राशन कार्ड निरस्त होगा। उनके स्थान पर अन्य पात्र के नाम कार्ड जारी होगा।

शशिकांत त्रिपाठी, जिलापूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी