नवदुर्गा पंडालों में पट खुले, जय अंबे गौरी की गूंज

प्राण प्रतिष्ठा से आकर्षण का केंद्र बनीं मां दुर्गा की प्रतिमाएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 11:57 PM (IST)
नवदुर्गा पंडालों में पट खुले, जय अंबे गौरी की गूंज
नवदुर्गा पंडालों में पट खुले, जय अंबे गौरी की गूंज

संतकबीर नगर : शारदीय नवरात्र में मंगलवार को सप्तमी पर पूजा पंडाल में स्थापित शक्ति की अधिष्ठात्री देवी की पूजा हुई। प्रतिमाओं की पंडाल में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पट खुला। पूजा-पाठ से दिव्यता व भव्यता के साथ रौनक बढ़ गई। अष्टमी व नवमी के दिन लोगों के मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

शहर के समय माता मंदिर परिसर, गोला बाजार, बैंक चौराहा, स्टेशन रोड़, मुखलिसपुर तिराहा, रामजानकी मंदिर, मिल रोड, भिटवा, बरदहिया बाजार, डीघा बाईपास, चंद्रशेखर तिराहा, रामनगर पाटेश्वरी मंदिर, सब्जी मंडी, सरैया बाईपास, मेंहदावल बाईपास, दुर्गा मंदिर बरदहिया, श्रीरामजानकी मंदिर के पास विभिन्न प्रकार के आकर्षक पंडाल बनाएं गए हैं। गुफा व तरह-तरह के पंडाल, विद्युत प्रकाश, साज-सज्जा से अनुपम छटा विराजमान है। पूरी रात मेले जैसा दृश्य बना रहा। यही स्थिति जनपद के अन्य जगहों की भी है। हर जगह माता की पूजा हो रही है। चौराहों पर रौनक बढ़ गई है। रातभर गूंजे मां के जयकारे, हनुमान की झांकी देख झूमे लोग

संतकबीर नगर: नगर पंचायत बखिरा में सोमवार की देर रात भगवती जागरण हुआ। पूरी रात देवी मां के जयकारों से पंडाल गूंजता रहा। भोर में तारा रानी की कथा और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

जागरण का आरंभ विधायक राकेश सिंह बघेल के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह बघेल और वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीतू सिंह द्वारा आरती करके किया गया। आयोजक उमेश कुमार सिंह ने अखंड दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद गायक बहादुर वर्मा ने गणेश वंदना और सरस्वती गीत प्रस्तुत किया। लागेलू माई दुल्हनियां, नीबिया के डारी माई झूलेली झुललनवा, सबकी मुरादें पूरी करती माता पहाड़ों वाली समेत अनेक गीतों पर लोग भक्ति गंगा में डूबकी लगाते रहे। रात लगभग दो बजे हनुमान जी की झांकी निकाली गई। राम भक्त हनुमान और माता वैष्णवी के बाल रूप को देखकर लोग झूम उठे। भोर में तारा रानी की कथा हुई। इस मौके पर राजू वर्मा, पंकज, अमर सिंह, धीरज, रमाकांत, संजय सिंह बब्लू, अरुण कुमार सिंह, राजेश गुप्त समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी