वाहन से बैट्री चोरी करने वाले आरोपित को जेल

जिले के बेलहर थानाक्षेत्र के झुड़िया पेट्रोल पंप के सामने खड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:46 PM (IST)
वाहन से बैट्री चोरी करने वाले आरोपित को जेल
वाहन से बैट्री चोरी करने वाले आरोपित को जेल

संतकबीर नगर: बेलहर पुलिस ने रविवार को वाहन से बैट्री चोरी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की बैट्री बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।

सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थानाक्षेत्र के बेलौहा गांव निवासी राधेश्याम गुप्त पुत्र श्रीराम का ट्रक बीते शनिवार को इस जिले के बेलहर थानाक्षेत्र के झुड़िया पेट्रोल पंप के सामने खड़ा था। अज्ञात चोरों ने ट्रक से बैट्री चोरी कर ली थी। इस मामले में बेलहर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। सूचना पर रविवार को सांथा ब्लाक के उत्तरी गेट से बेलहर थानाक्षेत्र के अगियौना निवासी अनिल यादव पुत्र रामनवल को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर दो चोरी की बैट्री बरामदगी की गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करके आरोपित को जेल भेज दिया है। चचेरे ससुर, सास समेत चार के खिलाफ मुकदमा

संतकबीर नगर: बखिरा पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रविवार को उसके चचेरे ससुर, सास समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

डबरा गांव निवासी सुषमा देवी पत्नी सर्वजीत ने बखिरा थाने में दी गई तहरीर में यह लिखा है कि 24 सितंबर की रात करीब 11 बजे उसके चचेरे ससुर व उनके परिवार के सदस्य उसे मारपीट कर घायल कर दिए थे। इस मामले में मुकामी पुलिस ने रविवार को पीड़ित महिला के चचेरे ससुर नारायण, उनकी पत्नी कलावती, उनके बेटे सुमेर तथा सुमन पत्नी अमरजीत के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ महिला का शव

संतकबीर नगर: चुरेब रेल स्टेशन के पश्चिम फुलवरिया समपार फाटक के पास रविवार को अप और डाउन ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव मिला। उसका बायां पैर कटा हुआ था। सिर फटा हुआ मिला। तलाशी के दौरान उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इसकी वजह से काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरपीएफ के चौकी प्रभारी मजहरूल हक अंसारी ने बताया कि पहचान की कोशिश की जा रही है।्र्र

chat bot
आपका साथी