शिक्षकों ने डीआइओएस कार्यालय पर दिया धरना

जागरण संवाददाता संतकबीर नगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:45 PM (IST)
शिक्षकों ने डीआइओएस कार्यालय पर दिया धरना
शिक्षकों ने डीआइओएस कार्यालय पर दिया धरना

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कार्यालय के सामने धरना दिया। सभी ने कार्यालय के कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीआइओएस पर भी मनमाने रूप से कार्य करने का आरोप लगाया।

संगठन के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उमरिया बाजार इंटर कालेज में प्रधानाचार्य का पदभार वरिष्ठ शिक्षक को नहीं दिया गया। श्रीसीताराम इंटर कालेज सिरसी में लिपिक पद पर नियुक्ति में अनियमितता सामने आई है। उन्होंने एचआर इंटर कालेज खलीलाबाद में उदयभान सिंह को प्रधानाचार्य का पद दिए जाने के साथ ही उनके देयकों के भुगतान की मांग की। इसी क्रम में अनेक विद्यालयों की समस्याओं को गिनाते हुए विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। दिन में दो बजे संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें डीआइओएस कार्यालय के स्टेनो के स्थानांतरण समेत अनेक मांगें प्रमुख रहीं। मौके पर प्रांतीय मंत्री नरेंद्र सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, रामपूजन सिंह, महेशराम, संतमोहन त्रिपाठी, श्रीराम, विनय कुमार, दिनेश चौहान, रामकुबेर मौर्या, भूपेंद्र कुमार, महेश्वर सिंह, राघवेंद्र द्विवेदी, मंतोष कुमार मौर्या, कमर आलम, परवेज अख्तर, विनोद चौरसिया, हरिकेश बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी