कोरोना संदिग्धों की तलाश के लिए 749 टीमें

जिले में कोरोना के संदिग्धों की तलाश के लिए विशेष अभियान रविवार से चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:05 AM (IST)
कोरोना संदिग्धों की तलाश के लिए 749 टीमें
कोरोना संदिग्धों की तलाश के लिए 749 टीमें

संत कबीरनगर: जिले में कोरोना के संदिग्धों की तलाश के लिए विशेष अभियान रविवार से चलाया जा रहा है। पांच से 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के लिए 749 टीमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगी हुई है । इस अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर घर में पहुंच रही हैं। ये कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटा रही हैं। यदि किसी व्यक्ति में सर्दी,बुखार,खांसी के लक्षण दिखेंगे तो ये उनका पूरा ब्योरा एकत्र करेंगे। इसके बाद नमूने को जांच के लिए भेजेंगे।

एक टीम प्रतिदिन 50 घरों का सर्वेक्षण करेगी। इनकी सुरक्षा के लिए संबंधित थानों को भी सूचित किया गया है । टीम के सदस्य अपने कार्यालय के संपर्क में भी रहेंगे ताकि इन्हे किसी प्रकार की परेशानी न हो ।सर्वे के दौरान कोरोना लक्षण मिलने वाले व्यक्तियों के स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज-गोरखपुर भेजा जाएगा। पॉजिटिव मिलने पर संबंधित मरीज को कोरोना वार्ड में भर्ती किया जाएगा। सीएमओ डा. हरगोविद सिंह ने कहा कि बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत सिहटीकर समेत कई गांव में रविवार को पहुंचकर उन्होंने अभियान का निरीक्षण किया इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकरी बघौली डा. सियाराम यादव को क्षेत्र भ्रमण करने के लिए उन्होंने कहा।

-

chat bot
आपका साथी