49,087 विद्यार्थियों को परीक्षा फल का इंतजार

जिले के 86 केंद्रों पर 49087 ने परीक्षा दी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल का बेसब्री से इंतजार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:12 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 03:12 AM (IST)
49,087 विद्यार्थियों को परीक्षा फल का इंतजार
49,087 विद्यार्थियों को परीक्षा फल का इंतजार

संत कबीरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के 86 केंद्रों पर 49,087 ने परीक्षा दी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल का बेसब्री से इंतजार है। 18 फरवरी से छह मार्च तक चली बोर्ड परीक्षा में 280 विद्यालयों के परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 5,266 ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल कीपरीक्षा 29,411 में में 26,541 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। 2870 ने परीक्षा छोड़ दी थी। इंटरमीडिएट में 24,942 में 22,546 ने परीक्षा दी थीं,वहीं 2,396 परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी