सपा अनुसूचित जाति-जनजाति प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

किसान व मजदूर विरोधी है भाजपा की सरकार व्यास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:37 PM (IST)
सपा अनुसूचित जाति-जनजाति प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
सपा अनुसूचित जाति-जनजाति प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

संतकबीर नगर: सपा अनुसूचित जाति-जनजाति प्रदेश अध्यक्ष व्यास गोंड का रविवार को खलीलाबाद के गोला बाजार में जोरदार स्वागत हुआ। सपा के वरिष्ठ नेता पवन कुमार छापड़िया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला व पुष्प गुच्छ देकर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसानों, मजदूरों की विरोधी है। कोरोना से चिकित्सकों सहित अनेक लोगों की मौत हुई। शवों को अंतिम सरकार तक व्यवस्था सरकार नहीं कर सकी। यदि ऐसा किया गया होता तो शव तैरते हुए गंगा नदी में नहीं दिखाई पड़ते। सरकार योजनाबद्ध ढंग से मीडिया में विवाद पैदा कर अपनी

असफलता छिपाकर गलत प्रचार कर रही है। अखिल भारतीय ब्राह्माण समाज के महामंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित उमेश शुक्ल का भी स्वागत हुआ। यहां कार्यकर्ताओं ने खलीलाबाद विधानसभा से पवन छापड़िया को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी लोकप्रियता की सराहना करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व से इस संबंध में उचित पैरवी की जाएगी। इस मौके पर प्रगतिशील किसान सभा के अध्यक्ष गजपति सिंह सैंथवार, गोंड महासभा जिला संरक्षक रामचंद्र गोंड, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप कुमार गोंड, गड़ेरिया समाज जिलाध्यक्ष महानंद पाल, वैश्य एकता परिषद के जिलामंत्री संजय प्रकाश कांदू, गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, सदानंद चौरसिया, छोटेलाल यदुवंशी, श्यामसुंदर गोंड, भजन गायक सरदार हरमिदर सिंह रोमी, विनय कुमार छापड़िया आदि मौजूद रहे। विकास में चौरसिया समाज का योगदान :चिरंजीव

संतकबीर नगर: चौरसिया महासभा के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को शहर के बगहिया स्थित मैरिज हाल में हुई। समाज की एकजुटता व राजनैतिक सहभागिता पर जोर दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए नगर निगम गोरखपुर पूर्व चेयरमैन चिरंजीव चौरसिया ने कहा कि विकास में समाज का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज सदैव भाजपा को अपना वोट देते आ रहा है लेकिन टिकट न देकर भागीदारी नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि यदि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कृष्णा चौरसिया को भाजपा प्रत्याशी बनाती है तो चौरसिया समाज आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गाई बसंतपुर रामचेत चौरसिया व संचालन अश्वनी चौरसिया ने किया। कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र चौरसिया ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया। जो चुनाव में सफल नहीं हुए उनका मनोबल बढ़ाया। अंत में कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके प्रति शोक जताया गया। इस अवसर पर प्रधान इंद्रनाथ चौरसिया, रूदल चौरसिया, रामफल चौरसिया, सदानंद चौरसिया, हनुमान सहाय चौरसिया, राजेश चौरसिया, सिद्धनाथ चौरसिया, विनोद चौरसिया, ओमकार नाथ चौरसिया, धर्मचंद चौरसिया, मुरली मनोहर, ओमप्रकाश चौरसिया, ध्रुवचंद्र, दिनेश,वीरेंद्र, प्रमोद, अनूप, भोलू, रामललित, दीपक, सर्वेश, आदित्य, सुभाष चौरसिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी