बाढ़ से बचाव के कार्यों में लाएं तेजी: डीएम

बाढ़ की स्थिति में लोगों व पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर दिया बल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:05 PM (IST)
बाढ़ से बचाव के कार्यों में लाएं तेजी: डीएम
बाढ़ से बचाव के कार्यों में लाएं तेजी: डीएम

संतकबीर नगर: डीएम दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय आपदा राहत समिति के सदस्यों की बैठक हुई। डीएम ने एसपी डा. कौस्तुभ की मौजूदगी में संभावित बाढ़ से निपटने के बारे में विचार-विमर्श किया। बाढ़ से बचाव के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने बाढ़ से बचाव के लिए चल रही तैयारियों, संवेदनशील व अति संवेदनशील वाले क्षतिग्रस्त बंधों की मरम्मत के बारे में सिचाई विभाग के एक्सईएन से जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य, संभावित बाढ़ से प्रभावित होने की दशा में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बारे में अधिकारियों से बात की। बाढ़ शरणालय में जनरेटर, लाइट, चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी हासिल की। डीएम ने बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र के लोगों व जानवरों को अतिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने पर बल दिया। इसके साथ ही ऐसी स्थिति में उनके भोजन, पानी, उपचार की अच्छी सुविधा प्रदान करने की बात कही। इसके अलावा पशुओं के लिए चारा, भूसा की कमी न होने पाएं, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अतुल मिश्र, एडीएम मनोज कुमार सिंह, एसडीएम राज नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार शशांक शेखर राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। भरण-पोषण व शिक्षा के लिए 20 बच्चों को हर माह मिलेंगे चार हजार रुपये

संतकबीर नगर: डीएम दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें बच्चों से संबंधित 22 मामले पेश किए गए। डीएम ने बच्चों के हित के लिए किए गए कार्यों की बिदुवार समीक्षा की। इसमें एक युवक की आयु 18 साल से अधिक हो गई है। इसलिए वह इस योजना की पात्रता श्रेणी में नहीं आ सकता। वहीं एक 18 साल से अधिक आयु वाली युवती की शादी के लिए एक लाख एक हजार रुपये अनुदान का लाभ दिया जाएगा। शेष 20 बच्चों को भरण-पोषण एवं शिक्षा के लिए चार हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान देने के लिए अनुमति दे-दी गई। टास्क फोर्स में डीएम अध्यक्ष वहीं सीडीओ अतुल मिश्र, सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय, वन स्टाप सेंटर के मैनेजर बतौर सदस्य के रूप में शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी