पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

संतकबीर नगर पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। अराजकतत्वों व प्रलोभन देने वालों पर केस दर्ज करें। ये बातें पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित बैठक में कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:13 PM (IST)
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

संतकबीर नगर : पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। अराजकतत्वों व प्रलोभन देने वालों पर केस दर्ज करें। ये बातें पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित बैठक में कहीं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पुलिसकर्मी जुट जाएं। जिले में 15 अप्रैल को मतदान के दिन संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। मतदान से पहले सभी सीओ व थानेदार संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। मतदाताओं को धमकाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। ऐसी व्यवस्था करें कि कोई भी मनबढ़ मतदाताओं को को मतदान करने से रोक न सके। प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को वाहन सुविधा उपलब्ध कराने पर रोक लगा दी गई है। इसका पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मतदान के पूर्व क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए। कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं । मतदान केंद्र के आसपास 100 मीटर के दायरे में भीड़ एकत्र न होने पाएं, इस पर ध्यान दें।

----------

डीएम व एसपी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का लिया जायजा

संतकबीर नगर: जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व एसपी डा. कौस्तुभ ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

दोनो अधिकारियों ने तेनुहारी दोयम व प्राथमिक विद्यालय पैली स्थित मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने गांव के लोगों से विवाद व गुटबाजी के बारे में पूछताछ की। एसपी ने कहा कि मतदान के दिन विवाद करने वाले अथवा व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोग बिना किसी भय के मतदान करें।

-------

chat bot
आपका साथी