सपा जिलाध्यक्ष के भाई के गोदाम पर छापेमारी, भारी मात्रा में खाद्यान्न बरामद

कालाबाजारी की आशंका में गोदाम सील पुलिस ने कब्जे में लिया गेंहू से भरा ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:54 PM (IST)
सपा जिलाध्यक्ष के भाई के गोदाम पर छापेमारी, भारी मात्रा में खाद्यान्न बरामद
सपा जिलाध्यक्ष के भाई के गोदाम पर छापेमारी, भारी मात्रा में खाद्यान्न बरामद

संतकबीर नगर: पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी में सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान के भाई नबी सरवर के गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न बरामद किया है। कालाबाजारी की आशंका में गोदाम को सील किया गया तथा ट्रक में लदे गेहूं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

कालाबाजारी की सूचना पर खलीलाबाद तहसील के नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता और दुधारा के थानेदार विनय कुमार पाठक शुक्रवार की देर रात 11 बजे दुधारा थानाक्षेत्र के इस्लामाबाद से एक ट्रक में लदा 245 बोरी गेंहू बरामद किया है। इसके बाद बगल में स्थित गोदाम में छापेमारी करके एक कमरे से 150 बोरी गेंहू व दूसरे कमरे से 180 बोरी चावल भी उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमन्य बोरियों में रखा हुआ पाया गया। कालाबाजारी की आशंका में नायब तहसीलदार ने खाद्यान्न से भरे गोदाम को सील कर दिया तथा ट्रक को कब्जे में लेते हुए दुधारा के थानेदार को सुपुर्द कर दिया। इस मामले की जांच आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम कर रही है। शनिवार की सुबह नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश कुमार सिंह, एसएमआइ निशा वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आपूर्ति विभाग, आरएफसी व तहसील प्रशासन की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया है। ट्रक में लदे गेंहू व गोदाम से बरामद चावल का सत्यापन किया जा रहा है। चावल व गेंहू के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल गोदाम सील है। अभी तक कोई विधिक कार्रवाई सामने नहीं आई है। जांच के दौरान मौके पर मौजूद जावेद आलम पुत्र नबी सरवर द्वारा राशन के संदर्भ में कोई अभिलेख व कागज प्रस्तुत नहीं किया है। जिससे प्रशासन को प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। क्रय केंद्र के संचालक व राइस मिलर के द्वारा रात के अंधेरे में खाद्यान्न ट्रक पर लादे जाने, कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने को लेकर चर्चा हो रही है। चर्चा है कि खाद्यान्न के अन्य गोदामों की जांच मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराए जाने की तैयारी चल रही है। खाद्यान्न बरामदगी का तार सपा जिलाध्यक्ष से जुड़ने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। जिलाध्यक्ष के भाई के गोदाम पर छापेमारी व बड़ी बरामदगी को लेकर समूचे जनपद में हड़कंप मचा है। छापेमारी में जो खाद्यान्न बरामद हुआ है उसकी जांच कराई जा रही है। गोदाम सील किया गया है। सभी सक्षम एजेंसी जांच में लगी हुई हैं। जांच में किसी प्रकार की कोई अनियमितता सामने आने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राज नारायण त्रिपाठी, एसडीएम खलीलाबाद मेरे पास कोई दुकान व गोदाम नहीं है। जिला पंचायत के चुनाव को लेकर प्रशासन हमारे परिवार पर दबाव बनाने के लिए कार्रवाई कर रहा है।

गौहर अली खान, सपा जिलाध्यक्ष।

chat bot
आपका साथी