जून माह में 84 मिले संक्रमित,189 स्वस्थ

अभी तक एक लाख दस हजार सात सौ पांच लोगों को लगा टीका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:49 PM (IST)
जून माह में 84 मिले संक्रमित,189 स्वस्थ
जून माह में 84 मिले संक्रमित,189 स्वस्थ

संतकबीर नगर: जून माह के 12 दिनों में जनपद में कुल 84 संक्रमित मिले हैं। इस बीच 189 लोग ठीक भी हुए हैं। चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। जिले में कोरोना तेजी से घटा है। अब मात्र 74 एक्टिव केस बचे हैं। पिछले दो दिनों में मात्र चार पाजिटिव मिले और 32 लोग ठीक भी हुए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में जांच और टीकाकरण पर विशेष जोर है। अभी तक करीब एक लाख दस हजार सात सौ पांच लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर करीब 13 हजार हैं। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 90 हजार पांच सौ है। इसके अलावा 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के करीब सात हजार दौ सौ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जनपद के चार लाख 85 हजार तीन सौ 21 लोगों की जांच हो चुकी है। जनपद में कोरोना को काबू में करने के लिए जांच और टीकाकरण को ही हथियार बनाया गया है। यही कारण है कि कोरोना काफी हद तक काबू में आ चुका है। जून माह में अभी तक मात्र दो दिन दस-दस मरीज मिले हैं। हालांकि इस महीने अभी तक चार लोगों की मौत भी हुई है। जिले में अब तक कोरोना से 94 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर यह है कि अधिकतर लोग घरों में ही रहकर ठीक हो रहे हैं। जून माह में जनपद में क्या रही कोरोना की स्थिति

दिनांक मिले संक्रमित मौत ठीक हुए

1 जून 16 01 10

2 जून 05 00 24

3 जून 08 00 21

4 जून 07 00 16

5 जून 07 00 25

6 जून 05 01 32

7 जून 10 00 08

8 जून 08 00 03

9 जून 04 01 10

10 जून 10 00 09

11 जून 01 00 23

12जून 03 01 08 जून माह में कोरोना काबू में आया है। लेकिन अभी लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए। कोविड नियमों का हर हाल में पालन करना होगा। टीकाकरण अब सरकारी अस्पतालों के साथ ही जगह-जगह कैंप लगाकर भी किया जा रहा है। इसलिए पात्र लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। यदि कोरोना के लक्षण दिखें तो तत्काल जांच करवाकर इलाज शुरू कर दीजिए। इससे डरकर नहीं लड़कर ही जीता जा सकता है।

इंद्रविजय विश्वकर्मा, सीएमओ

chat bot
आपका साथी