श्रवण, अमित और दुर्गावती ने जीता जागरण के शापिग उत्सव का लकी ड्रा
लाइफ केयर सर्विसेज द्वारा प्रायोजित शापिग उत्सव के दौरान ग्राहकों को कूपन दिए जा रहे थे। प्रतिष्ठान के संचालक कूपन की एक प्रति अपने पास रखकर दूसरी प्रति दैनिक जागरण कार्यालय में जमा करवा रहे थे। खरीदारी करने वालों को पुरस्कार दिए जाने की योजना जागरण की देखरेख में संचालित था।
संतकबीर नगर: दैनिक जागरण का द ग्रेट इंडियन शापिग उत्सव 2020 की बाजारों में धूम है। खरीदारी करने वालों को पुरस्कार के लिए चयनित भी किया जा रहा है। सोमवार को दैनिक जागरण संतकबीर नगर के जिला कार्यालय पर तीसरा लकी ड्रा हुआ। इसमें श्रवण मद्धेशिया को प्रथम, अमित श्रीवास्तव को द्वितीय और दुर्गावती मिश्रा को तृतीय पुरस्कार मिला।
लाइफ केयर सर्विसेज द्वारा प्रायोजित शापिग उत्सव के दौरान ग्राहकों को कूपन दिए जा रहे थे। प्रतिष्ठान के संचालक कूपन की एक प्रति अपने पास रखकर दूसरी प्रति दैनिक जागरण कार्यालय में जमा करवा रहे थे। खरीदारी करने वालों को पुरस्कार दिए जाने की योजना जागरण की देखरेख में संचालित था। संतकबीर नगर में नंदनी रिटेल शाप, भारत हीरो, महादेव मार्बल, अनामिका कार श्रंगार व हुसैन इंटरप्राइजेज संस्थान के प्रतिभागी थे। इनके यहां से अब तक हुई खरीदारी को लेकर तीसरा लकी ड्रा हुआ। लकी ड्रा की पर्ची शहर के बड़े कारोबारी व सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल रुंगटा और जयश्री प्रसाद जगरनाथ प्रसाद के प्रोपराइटर बैजनाथ गुप्ता ने बाक्स से पर्ची निकाली।
यह रहे विजेता
तीसरे लकी ड्रा में कूपन नंबर 7565 के श्रवण मद्धेशिया को प्रथम, 7576 की पर्ची के अमित श्रीवास्तव को दूसरा और 7552 नंबर की पर्ची की दुर्गावती मिश्रा को तीसरा पुरस्कार मिला। फोन से मिलेगी पुरस्कार की सूचना
शापिग उत्सव पुरस्कार योजना बीते 17 अक्टूबर से चल रही थी। बीते 20 नंवबर तक योजना में शामिल लोगों को पुरस्कृत किया गया। पहला लकी ड्रा 27 अक्टूबर को निकाला गया था। दूसरा लकी ड्रा छह नवंबर को हुआ था। अब विजेताओं को उनके फोन पर सूचना देकर सम्मानित किया जाएगा।