लैंगिग हिसा रोकने में जागरूकता जरूरी

हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संगोष्ठी अयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:43 PM (IST)
लैंगिग हिसा रोकने में जागरूकता जरूरी
लैंगिग हिसा रोकने में जागरूकता जरूरी

संतकबीर नगर : मिशन शक्ति कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संगोष्ठी अयोजित की गई। साइबर सुरक्षा एवं लैंगिक हिसा विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। डा. सुप्रिया सिह, डा. संध्या राय ने कहा कि लैंगिक हिसा रोकने के लिए बालिकाओं को मानसिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में डा. विजय कुमार मिश्र, डा. अमित कुमार भारती, डा. नेहा सिंह, डा. अमर सिंह गौतम, डा.राजकुमारी ओझा, डा.आशा मिश्रा, कंचन लता पांडेय सहित अनेक शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए। आनलाइन प्रतियोगिता में महिला सुरक्षा पर चर्चा

संतकबीर नगर : माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद में मंगलवार को छात्राओं की आनलाइन निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता हुई। इस दौरान डा.पुष्पलता गुप्ता ने आर्थिक असमानता एवं महिला सुरक्षा व सम्मान के प्रति जानकारी दी। डा. प्रीति सिंह ने छात्राओं को विधिक एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श देकर स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया।

chat bot
आपका साथी