पति समेत सात पर दहेज हत्या का मुकदमा

संतकबीर नगर कोर्ट के आदेश पर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपित गोरखपुर जिले के निवासी हैँ।द्ध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:42 PM (IST)
पति समेत सात पर दहेज हत्या का मुकदमा
पति समेत सात पर दहेज हत्या का मुकदमा

संतकबीर नगर : कोर्ट के आदेश पर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपित गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

शहर के शास्त्री नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद ने तहरीर में लिखा है कि बेटी रजनी की शादी 27 अप्रैल 2018 को गोरखपुर जिले के हरपुर-बुदहट क्षेत्र के रामनगर सूरस निवासी सतीश कन्नौजिया के साथ की थी। शादी के ससुराल पक्ष के लोगों ने चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी। वाहन देने से मना करने पर ससुराल में बेटी का उत्पीड़न शुरू हो गया और 29 अक्टूबर 2020 को हमारी बेटी की उसके पति सतीश, पति, ससुर नित्यनरायण, सास उर्मिला देवी, चचेरे ससुर सीताराम, अजिया ससुर सुक्खू, देवर आनंद व रिश्तेदार सियाराम ने बेहोश होने तक पीटा। गंभीर हालत में ही उसे खलीलाबाद लाकर छोड़ दिया गया। आरोपितों की पिटाई से से दो दिन बाद 31 अक्टूबर को बेटी की मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। दुकान से दस पेटी शराब चोरी

संतकबीर नगर: बेलहर क्षेत्र के दुर्गजोत नहर के पास स्थित एक देसी शराब की दुकान में सेंध काटकर चोरों ने रविवार की रात दस पेटी देसी शराब चुरा लिया।

धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के अमरहा गांव के निवासी हरिशंकर ने सोमवार को बेलहर थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि दुर्गजोत नहर के पास उनकी देसी शराब की दुकान है। रविवार की रात कर्मचारी दुकान में ताला बंद कर घर चला गया। सुबह दुकान खुली तो दस पेटी देसी शराब चोरी होने की जानकारी हुई । बेलहर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर में धटना की पुष्टि होने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। माता-पिता के डांटने पर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

संतकबीर नगर: धनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती माता-पिता के डांटने पर रविवार की रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन ने अचेत युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-हैंसर बाजार में दाखिल कराया। डाक्टर ने युवती को खतरे से बाहर बताया।

chat bot
आपका साथी