जरूरतमंदों की सेवा करें समाजसेवी: श्रीराम

कोरोना संकट काल में कई गरीब परिवारों ने झेला रोजी-रोटी का संकट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 10:52 PM (IST)
जरूरतमंदों की सेवा करें समाजसेवी: श्रीराम
जरूरतमंदों की सेवा करें समाजसेवी: श्रीराम

संतकबीर नगर : दिवंगत नेता राजेश सिंह की स्मृति में रविवार को खलीलाबाद ब्लाक के देवरियागंगा गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि, विपणन, उद्यान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने सियरासाथा, मंझरियागंगा, शिवशंकरपुर, निखरकपार, कुनौला सहित अन्य गांवों के तमाम जरुरतमंदों के बीच आटा, चावल, तेल, मसाला, चीनी, नमक आदि के साथ राशन पैकेट वितरित किया। राज्यमंत्री ने जरुरतमंदों को आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया।

राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। समाजसेवी लोगों को भी आगे आकर जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए। कोरोना काल में बहुत से ऐसे परिवार है, जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट आया और वे लाचार रहे। ऐसे में समाज के लोगों को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए। लाकडाउन में कई गरीब परिवारों पर बुरा असर पड़ा लेकिन उनकी सरकार मदद करती रही। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, सत्यपाल सिंह, नागेंद्र भारती, ब्लाक प्रमुख भुपेंद्र सिंह, समीर सिंह, रजत सिंह, अंकुर पाण्डेय, रतन सिंह, निखलेश सिंह, सार्थक सिंह, अमर राय, उत्कर्ष सिंह, योगेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जीवन में सम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं

संतकबीर नगर: सूबे के कृषि, विपणन, उद्यान राज्य मंत्री बघौली ब्लाक के बंधवा स्थित निजी अस्पताल में रविवार को पहुंचे। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री राज्य मंत्री ने कहा कि जीवन में सम्मान से बड़ा कोई धन नहीं। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों का आत्मविश्वास और मान-सम्मान बढ़ता है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में लोगों का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोलना पुनीत कार्य है। डा. चित्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि पीपी माडल का मेडिकल कालेज वह अवश्य बनाएंगे। कार्यक्रम के अंत में लेखपाल व चौकीदार को शील्ड व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधक डा. एनएन श्रीवास्तव व डा. चित्रसेन श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रंशात श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, सत्यपाल, एसडीएम नवीन चन्द्र श्रीवासतव, अमर राय, बुद्धिराम,रमेश गुप्ता,जितेन्द्र कन्नौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी