सीडीओ ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

छप्पर में रहने वाले लोग योजना के लाभ से वंचित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:36 PM (IST)
सीडीओ ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
सीडीओ ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

संतकबीर नगर: विकास भवन के निकट स्थित स्टेडियम से वापस लौट रहे सीडीओ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास गांव के लोगों की भीड़ को देखकर गाड़ी रोकवा दी। गांव के लोगों से यहां आने का कारण पूछा। पौली ब्लाक के रोसया बाजार गांव के लोगों ने कहा कि प्रधान और पंचायत सचिव की मनमानी से दो व तीन मंजिला वालों को पीएम आवास का लाभ मिला है। वहीं, छप्पर में रहने वाले लोग योजना के लाभ से वंचित हैं। इस पर सीडीओ ने जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत रोसया बाजार की सुनीता, अंजली, मंतोरा, कमला देवी, मेराज, मीना देवी, हरिनाथ, लक्ष्मी, यशोदा सहित अन्य लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट में आए थे। डीएम के न मिलने पर ये उदास होकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास खड़े थे। इसी दौरान विकास भवन स्थित स्टेडियम से निरीक्षण कर वापस लौट रहे सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव की नजर इन लोगों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकवा दी। गाड़ी से उतरकर वह ग्रामीणों से समस्या पूछने लगे। गांव के लोगों ने बताया कि उनके यहां आवास के लिए 181 लाभार्थी चयनित हैं। इनमें से कई लोगों के पास तीन मंजिला व दो मंजिला पक्का मकान वाले हैं। प्रधान, पंचायत सचिव व बीडीओ की मिलीभगत से प्रति लाभार्थी 20 हजार रुपये लेकर ऐसे लोगों को योजना से लाभान्वित किया गया है। वहीं, छप्पर, टीनशेड में रहने वाले गरीब पैसा नहीं दे पाने के चलते इस योजना के लाभ से वंचित हैं। इस पर सीडीओ ने जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी