सीजनल संग्रह अमीनों ने किया जल सत्याग्रह

संग्रह अमीनों ने विनियमितीकरण नियमावली में संशोधन के दौरान आयु सीमा को लेकर राहत नहीं दिए जाने को लेकर शुक्रवार को बिड़हर घाट पर जल सत्याग्रह किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
सीजनल संग्रह अमीनों ने किया जल सत्याग्रह
सीजनल संग्रह अमीनों ने किया जल सत्याग्रह

संत कबीरनगर : तहसील के सीजनल संग्रह अमीनों ने विनियमितीकरण नियमावली में संशोधन के दौरान आयु सीमा को लेकर राहत नहीं दिए जाने को लेकर शुक्रवार को बिड़हर घाट पर जल सत्याग्रह किया। तीन घंटे पानी में रहकर विरोध जताने के बाद सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

जल सत्याग्रह कर रहे सीजनल संग्रह अमीनों का कहना है कि 15 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्वारा कानपुर में जल समाधि लेने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में वह लोग भी जल सत्याग्रह किए। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो मजबूर होकर आगे आरपार की लड़ाई लड़ने की मजबूरी होगी। दिन में दो बजे जल सत्याग्रह समाप्त होने के बाद सभी ने एसडीएम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बिदू मिश्रा, बागीश मिश्र आदि अमीन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी