बिना कारण बिजली कनेक्शन का आवेदन अस्वीकृत करने पर नपेंगे एसडीओ-जेई

आवेदन में कागजात की कमी पर संबंधित आवेदक से दूरभाष पर करेंगे संपर्क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:00 PM (IST)
बिना कारण बिजली कनेक्शन का आवेदन अस्वीकृत करने पर नपेंगे एसडीओ-जेई
बिना कारण बिजली कनेक्शन का आवेदन अस्वीकृत करने पर नपेंगे एसडीओ-जेई

संतकबीर नगर: 'झटपट' पोर्टल पर बिना सही कारण दर्शाए बिजली कनेक्शन के लिए किए गए आनलाइन आवेदन को अस्वीकृत करने पर संबंधित उपकेंद्र के एसडीओ व जेई नपेंगे। ऐसा करने पर मुख्यालय स्तर से इन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। यदि किसी के आवेदन में किसी कागजात की कमी है तो इन्हें तुरंत संबंधित आवेदक से दूरभाष पर संपर्क करके कमियों को दूर करना होगा।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को बिजली कनेक्शन के लिए घर बैठे 'झटपट' पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसमें घर अथवा प्रतिष्ठान का मालिकाना, किरायानामा, बिजली पोल से दूरी, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर आदि के साथ आवेदन करना होता है। जांच करने और तय शुल्क जमा करवाने के बाद संबंधित आवेदक को बिजली कनेक्शन दे दिया जाता है। किसी भी उपकेंद्र के एसडीओ अथवा जेई बिना किसी कारण के आवेदक के आवेदन को अस्वीकृत नहीं कर सकेंगे। यदि इनके आवेदन में किसी कागजात की कमी है तो उनके मोबाइल नंबर पर ये संपर्क करेंगे। ऐसा करके कमियों को दूर करेंगे। एसडीओ और जेई बिजली पोल से घर अथवा प्रतिष्ठान के अधिक दूरी पर स्थित होने का बहाना भी नहीं बना सकेंगे। बिजली पोल से ज्यादा दूरी होने की स्थिति में उसका इस्टीमेट बनाएंगे। आवेदक उतना अतिरिक्त खर्च देकर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-वाराणसी के अधिकारी 'झटपट' पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए किए जाने वाले आवेदन की आनलाइन जांच कर रहे हैं। यदि बिना सही कारण के एसडीओ अथवा जेई ने बिजली कनेक्शन के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया तो उनके खिलाफ मुख्यालय स्तर से सख्त कार्रवाई हो सकती है। मुख्यालय स्तर से इसकी नियमित जांच हो रही है। बिना सही कारण के एसडीओ अथवा जेई ने बिजली कनेक्शन के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया तो उनके खिलाफ मुख्यालय स्तर से सख्त कार्रवाई हो सकती है। इससे इन्हें अवगत करा दिया गया है।

आरके सिंह, अधिशासी अभियंता, खलीलाबाद

chat bot
आपका साथी