एसडीओ हरिहरपुर का पांच दिन का वेतन रोका

एक्सईएन ने धनघटा व खलीलाबाद के एसडीओ को भी दी चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:25 PM (IST)
एसडीओ हरिहरपुर का पांच दिन का वेतन रोका
एसडीओ हरिहरपुर का पांच दिन का वेतन रोका

संतकबीर नगर: एक्सईएन खलीलाबाद आरके सिंह ने सामग्रियों का लेखा-जोखा समय से न देने पर विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर के एसडीओ का पांच दिन का वेतन रोक दिया है। इसी मामले में धनघटा व खलीलाबाद के एसडीओ को भी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। इससे बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

बिजली विभाग के सभी एसडीओ को हर माह उपयोग किए जाने वाले सामग्रियों का लेखा-जोखा 23 तारीख तक एक्सईएन कार्यालय में जमा करना होता है। कई बार चेतावनी के बाद भी कई एसडीओ लेखा-जोखा देने में हीलाहवाली कर रहे हैं। इस मामले में एक्सईएन ने लापरवाही बरतने पर विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर के एसडीओ विवेक पांडेय का पांच दिन का वेतन रोक दिया है। वहीं, धनघटा के एसडीओ प्रेम प्रकाश वर्मा व खलीलाबाद के एसडीओ अच्छेलाल पटेल को समय से सामग्रियों का लेखा-जोखा न जमा करने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। एक्सईएन आरके सिंह ने कहा कि लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह एसडीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने बढ़ाई दावा-आपत्ति दाखिल करने की तिथि

संतकबीर नगर: भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के चलते विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में प्राप्त नाम जोड़ने, काटने, संशोधन आदि के लिए फार्म पर दावा-आपत्ति दाखिल करने की तिथि बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पहले इसके लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित थी। दावा-आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक करना है। वहीं, नामावली के प्रकाशन के लिए अंतिम तिथि पांच जनवरी 2022 निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी