सरयू का जलस्तर बढ़ा,बाढ़ को देकर दहशत

जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर गांवों को खाली करने का दिया था निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:51 PM (IST)
सरयू का जलस्तर बढ़ा,बाढ़ को देकर दहशत
सरयू का जलस्तर बढ़ा,बाढ़ को देकर दहशत

संतकबीर नगर: धनघटा तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाल सरयू नदी के जलस्तर में लगातार बढ़त जारी है। शनिवार को नदी खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर पहुंच गई। इससे नदी और बांध के बीच स्थित गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं। बेमौसम नदी में आई बाढ़ से कछारवासी भयभीत हैं। नदी के किनारे रहने वाले अधिकतर लोग महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर पूरी रात बंधे पर पहरा दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन ग्रामीणों की मदद नहीं कर रहा।

धनघटा के तुर्कवलिया में सरयू के खतरे का निशान 79.35 मीटर है, इसके सापेक्ष नदी का जलस्तर 79.60 मीटर पहुंच गया है। हालांकि शुक्रवार की तुलना में बढ़त थोड़ी कम रही परंतु 12 घंटे में पांच सेमी बढ़ने के साथ ही जलस्तर में वृद्धि जारी है। बंधे व नदी के बीच बसे गांव कंचनपुर, चकदहा, भौवापार, सियरखुर्द, सरैया,खरैया गायघाट सहित 22 गांवों के लोग नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर बेचैन हैं। चार दिन पहले ही जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गांवों को खाली करने का निर्देश दिया था। नदी के खतरनाक रुख को देखकर लोगों में डर तो है परंतु ग्रामीण घरों को छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं। अब नदी का पानी गांवों की तरफ भी बढ़ने लगा है। कंचनपुर निवासी राम शंकर, सुभाष यादव, राकेश यादव, महातम,लालचंद आदि का कहना है कि अगर नदी का और जलस्तर बढ़ा तो फिर एक बार मजबूर होकर गांव छोड़ना पड़ेगा। एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है, कहीं से कोई समस्या नहीं आने पाएगी। सिचाई विभाग के लोग लगातार बंधे पर काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी